‘इन्हें जिला या राज्य बदर किया जाए’, अजय मिश्रा टेनी के विवादित बयान पर टिकैत का पलटवार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

UP News Hindi : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भाजपा सांसद और वर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने सोमवार को अपने संसदीय कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था. टेनी के बयान का अब राकेश टिकट ने अपने ही अंदाज में पलटवार किया है.

भाकियू नेता ने कहा,

“अरे हम तो छोटे आदमी हैं भई, वो बड़ा आदमी है. वो आदमी गुस्से में कुछ न कुछ तो कहेगा. उसका लड़का एक साल से जेल में बंद है. अब लखीमपुर मुक्ति अभियान चलेगा. लखीमपुर में गुंडाराज है. इनकी दहशत है वहां पर, लोगों को डराने का काम करते हैं. 120-B के आरोपी हैं और 120-B का आरोपी खुला घूमेगा तो दहशत रहेगी. इनको जिला बदर या राज्य बदर किया जाए.”

राकेश टिकैत

टेनी ने क्या कहा था?

Political News : दरअसल, लोगों को संबोधित करते हुए अजय मिश्रा टेनी ने कहा था, “मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है. हम लोगों ने देखा है, ये दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार इसकी जमानत जब्त हो गई. इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है, तो उसका कोई मतलब नहीं होता है. ऐसे लोगों को मैं कभी जवाब भी नहीं देता हूं…इसी से उनकी रोजी-रोटी चल रही है, तो वो अपना चलाएं. समय आने पर जवाब दिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सोमवार को लखीमपुर जिला मुख्यालय पर बने अपने संसदीय कार्यालय में जनता को संबोधित करते रहे थे. खबर के अनुसार, टेनी अपने संसदीय कार्यालय में जिस वक्त जनता को संबोधित करते हुए अपने बड़बोले पन का इजहार कर रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद एक बीजेपी कार्यकर्ता ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर दर दिया, जो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है.

ओवैसी ने पूछा टेनी के घर कब चलेगा बुल्डोजर, तो अजय मिश्र बोले- क्या वो सरकार या कोर्ट हैं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT