‘मिशन 80’ को लेकर सक्रिय हुआ RSS, होसबले करेंगे UP में 7 दिन का कैंप, ये रहेगा कार्यक्रम
UP Political News: उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 के मद्देनजर सियासी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. साल के दूसरे ही दिन बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय…
ADVERTISEMENT
UP Political News: उत्तर प्रदेश में मिशन 2024 के मद्देनजर सियासी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. साल के दूसरे ही दिन बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी ने पदाधिकारियों और नेताओं के साथ ‘मिशन 80’ के एजेंडे पर मंथन किया, तो वहीं दूसरी ओर नए साल पर संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले यूपी प्रवास में 7 दिन तक सियासी, आर्थिक, सामाजिक हालात समेत सभी बातों पर मंथन करने वाले हैं. होसबले का ये दौरा मंगलवार को शुरू हो रहा है. 16 जनवरी तक सरकार्यवाह अलग अलग बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे.
मंगलवार 10 जनवरी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले उत्तर प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. हालांकि दत्तात्रेय होसबले का केंद्र लखनऊ ही है. देश भर में अलग अलग प्रांतों के दौरे के क्रम में यूपी का ये 7 दिन का दौरा महत्वपूर्ण है. जानकारी के अनुसार होसबले 10 से 16 जनवरी तक यूपी में रहेंगे. इस अवधि में प्रचारकों और संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. 11 से 13 जनवरी तक काशी और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि सरकार्यवाह 14 जनवरी को लखनऊ में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
यूपी न्यूज़: मिली जानकारी के अनुसार, संघ में अभी प्रचारकों की बैठक और संघ के अन्य विभागों की बैठकों का दौर चल रहा है. सरकार्यवाह इन बैठकों में न सिर्फ संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे, बल्कि बीजेपी समेत संघ के आनुषांगिक संगठनों की समीक्षा भी करेंगे. 15 जनवरी को दत्तात्रेय होसबले मकर संक्रांति के कार्यक्रम में शामिल होंगे और 16 जनवरी को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे. वैसे तो सरकार्यवाह के दौरे और प्रवास को लेकर हमेशा की तरह संघ इसको आंतरिक बैठक ही बता रहा है पर वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सियासी हालात और आगे लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी ये प्रवास महत्वपूर्ण है.
दरअसल, संघ के आगामी अभियान और कार्यक्रमों की आउटलाइन भी इन्हीं बैठकों में तय हो जाती है. यूपी सबसे बड़ी राजनीति जमीन है. ऐसे में जब भी संघ के शीर्ष पदाधिकारी मार्ग दर्शन करते हैं, तो सभी परिस्थितियों पर चर्चा से इनकार नहीं किया जा सकता. संघ के पदाधिकारियों के अलावा बैठकों में बीजेपी और अन्य आनुषांगिक संगठनों की समीक्षा में भी आगे के लिए दिशा तय होती है.
माना ये जा रहा है कि दत्तात्रेय होसबले का ये दौरा यूपी में ‘मिशन 80’ के लिए जमीन तैयार करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही शाखाओं की गतिविधियों और संघ की अन्यगतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे. सरकार्यवाह के प्रवास के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP में मिशन 2024 की चुनावी रणनीति की कमान संभालेंगे अमित शाह, हारी सीटों पर है सीधी नजर
ADVERTISEMENT