UP में नवरात्रि पर योगी सरकार ने बनाया खास प्लान तो अखिलेश ने लगाया ये आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सीएम योगी और अखिलेश यादव
सीएम योगी और अखिलेश यादव
social share
google news

Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने चैत्र नवरात्रि पर यूपी भर में सरकारी उत्सव करने का फैसला किया है. नवरात्रि पर योगी सरकार हर जिले में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाएगी. इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. वहीं योगी सरकार के इस फैसला के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकरा पर हमला किया है.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, ‘सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थीं. आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएं बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूंढ रही है. भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे,जनता आक्रोशित है.’

योगी सरकार ने किया है ये ऐलान

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को लेकर बड़ा प्लान बनाया है. देवी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया जाएगा. वहीं इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क की बात उठना भी धार्मिक आस्थाओं पर गहरी चोट है. काशी निवासी व विश्व भर के बाबा विश्वनाथ के भक्त इस समाचार से बेहद आहत हैं. धर्म का व्यावसायीकरण करनेवाली धन पिपासु भाजपा सरकार कल को ‘गंगा जी’ के स्पर्श का भी शुल्क लगा सकती है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर में दर्शनार्थियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए गर्भगृह के अंदर स्पर्श दर्शन करने पर शुल्क के प्रावधान की व्यवस्था बनाई जा रही है. स्पर्श दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से 500 से 1000 रुपये तक का शुल्क लिया जाएगा. हांलाकि इस व्यवस्था पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT