CM योगी पर आजम खान का पलटवार, बोले- मैंने हाथ में कलम दिया, आपने चाकू दिया, यही फर्क है
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रदेश…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान (Azam Khan) ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार (yogi adityanath government) पर जमकर हमला बोला.
दरअसल, सीएम योगी ने रविवार को रामपुर के फिजिकल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान (Azam Khan News) का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा था. सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आजम खान ने सीएम योगी पर जमकर पलटवार किया.
सीएम योगी के रामपुरी चाकू वाले बयान पर आजम खान ने कहा, “मैंने हाथ में कलम दिया है और आपने चाकू दिया है, बस यही फर्क है हमारी और आपकी सोच में.”
बता दें कि सीएम योगी ने कहा था कि गलत लोगों के हाथों में रामपुरी चाकू पड़ा तो उन्होंने उसे शोषण का जरिया बनाया, व्यक्तिगत और स्वार्थ का अड्डा बना लिया, लेकिन कभी ये रामपुरी चाकू सकारात्मक हाथों में पड़ा तो भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार ने रामपुरी चाकू का प्रयोग सामान्य नागरिकों को व्यापारियों को स्वर्ग सा प्रधान करने दौरान किया और उस रामपुरी चाकू को निवेश के माध्यम का आधार बना दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं प्रेस वार्ता में आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि रामपुर बदल रहा है. पुलिस का उत्पीड़न, बिजली के नाम पर लूटमार, एनआरसी के नाम पर बेगुनाह की मौत, नौजवान की शहादत, बेशुमार बेगुनाह लोग जेलों में बंद, पुलिस की बेपनाह उगाई, 24 घंटे में सिर्फ 4 घंटे शहर में बिजली…रामपुर बदल रहा है.
आजम खान ने आगे कहा कि मुझे इस बात का पूरा इकरार है, जो रामपुर में बदलाव आया है वह ऐतिहासिक है और यह दिन रामपुर वालों ने पिछले 40 सालों में नहीं देखे थे.
उन्होंने कहा कि योगी जी ने कल 72 करोड़ रुपये की सौगात रामपुर को दी थी. मेरी सरकार में एक मोहल्ले में 100 करोड़ रुपये से कम का काम नहीं हुआ है. एक सड़क टांडे से उत्तराखंड तक 110 करोड़ की बनी थी.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के सपा कार्यालय और उसमें मौजूद स्कूल पर भी कटाक्ष किया था. जिस पर आजम खान ने कहा कि हमने इस इमारत को खंडहर होने से बचा लिया. इस इमारत को लोग कब्जा कर लेते, उनसे बचा लिया.
आजम खान ने अपने तल्ख अंदाज में कहा,
“मैंने यहां कोई शराब खाना नहीं खोला, कोई खिलाज़त खाना नहीं खोला, कोई आवारगी का अड्डा नहीं खोला, यहां खोला मैंने आपके बच्चे-बच्चियों के लिए सीबीएसई बोर्ड का एक ऐसा स्कूल, जिसमें बच्चे-बच्चियों के अगर मां-बाप नहीं है तो उनकी सारी फीस माफ है. स्कूल जोहर ट्रस्ट साल में बच्चों को दो ड्रेस देगा. अगर मां-बाप में से एक नहीं है तो फीस में आधा कंसेशन की व्यवस्था है.”
आजम खान
ADVERTISEMENT
आजम खान ने कहा कि मुझे अफसोस है बहुत बड़े लोगों ने बहुत हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया है. आजम खान ने कहा कि 2 बीघा जमीन के लिए हमें माफिया कहा गया.
आजम खान पर सीएम योगी ने साधा निशाना, बिना भेदभाव रामपुर के विकास का किया वादा
ADVERTISEMENT