BJP नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे, वैधानिक कदम उठाए: अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित किए जाने की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिखावा बताया है. साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे, बल्कि वैधानिक कदम उठाए.

अखिलेश ने आगे कहा कि विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज यूपी की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं. अखिलेश यादव का यह बयान दयाशंकर सिंह पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि रविवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी की तरफ से पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित किया गया. उनके खिलाफ पार्टी ने जांच के भी आदेश दिए.

बीजेपी ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है जब उनके बयान को लेकर विवाद हो गया था और मुस्लिम समुदाय ने इसका भारी विरोध किया था.

ADVERTISEMENT

इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद पार्टी ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.

शर्मा ने टेलीविजन पर एक बहस के दौरान इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जबकि जिंदल ने उनके बारे में ट्विटर पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया था. इन दोनों टिप्पणियों पर मुस्लिम समूहों ने आपत्ति जताई थी और इसके खिलाफ वे विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे.

उनकी प्रतिक्रियाओं के चलते ट्विटर पर कुछ देशों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार को लेकर एक अभियान भी चल पड़ा था.

ADVERTISEMENT

बीजेपी की अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से शर्मा को जारी एक पत्र में कहा गया कि उनके द्वारा व्यक्त किए गए विचार विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की सोच के विपरीत हैं और यह पार्टी संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है.

पत्र में कहा गया, ‘‘आगे की जांच तक आपको पार्टी से और पार्टी की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.’’

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा न ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही उसे प्रोत्साहन देती है.’’

सिंह ने कहा, ‘‘भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में हर धर्म पुष्पित व पल्लवित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी सर्व पंथ समभाव को मानती है। किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान भाजपा स्वीकार नहीं करती.’’

उन्होंने कहा कि देश के संविधान की भी भारत के प्रत्येक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा है.

सिंह ने कहा, ‘‘आजादी के 75वें वर्ष में, इस अमृत काल में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को निरंतर मजबूत करते हुए, हमें देश की एकता, अखंडता और देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.’’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

BJP से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने दी सफाई, बोलीं-‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं…’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT