ट्विन टावर के दोषियों के खिलाफ बीजेपी सरकार क्यों नहीं कर रही कार्रवाई: अखिलेश यादव

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को नोएडा के ट्विन टावर ध्वस्तीकरण (Twin Tower Demolition) के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उप मुख्‍यमंत्री इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टावर मामले में भाजपा (BJP) ने न तो उच्‍च न्‍यायालय में हुई बहस को पढ़ा है और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को जिनमें ट्विन टावर मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है.

यादव ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा से बड़ा झूठ कोई नहीं बोल सकता, भाजपा के लोग बहुत बड़े झूठे हैं.’’

गौरतलब है कि रविवार को उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा था, ”नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर अखिलेश यादव और सपा के शासनकाल के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में सपा के भ्रष्टाचार की इमारत ढहेगी. यह है न्याय, यही सुशासन.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

औरैया से लौटते समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तिर्वा तहसील में बने एक लाख लीटर की क्षमता वाले गाय दूध प्रसंस्करण संयंत्र और ‘भारत-इजराइल मैत्री वेजिटेबल प्लांट’ का निरीक्षण किया.

उन्होंने निरीक्षण के बाद तिर्वा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सपा की सरकार में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए आधुनिक गाय के दूध को प्रसंस्करित के लिए संयंत्र शुरू किया गया था, लेकिन यह सरकार इस संयंत्र को नहीं चला सकी.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यह संयंत्र चलता तो कन्नौज जिले के आसपास के दर्जनों जिलों को लाभ मिलता और किसानों व गौ पलकों को भी इसका लाभ मिलता.

ADVERTISEMENT

उन्होंने आरोप लगाया कि संयंत्र में टेट्रा पैकिंग की इकाई लगाई थी, जिसे भाजपा सरकार आज तक चालू नहीं कर पाई.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

BJP के कई नेताओं के नाम रेप के मामलों में सामने आए हैं, क्या यही रामराज्य है: अखिलेश यादव

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT