राहुल की यात्रा दिल्ली में नहीं घुसने देना चाहते थे, इसलिए कोरोना करवा दिया: रामगोपाल यादव
UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए…
ADVERTISEMENT
UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सांसदों द्वारा कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से अनुरोध किया था कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें. वहीं, अब इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, रामगोपाल यादव इटावा क्लब में एक निजी शादी कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात के साथ-साथ मीडिया से भी कई मुद्दों पर बातचीत की.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा,
“कोरोना-वोरोना कुछ नहीं है. ये राहुल गांधी की यात्रा को दिल्ली में नहीं घुसने देना चाहते थे, इसलिए कोरोना पहले करवा दिया है.”
रामगोपाल यादव
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राहुल गांधी को लिखे पत्र में मांडविया ने कहा था कि राजस्थान के तीन सांसद पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने चिंताएं व्यक्त की हैं और उनसे अनुरोध किया है कि मार्च के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और टीके की खुराक लेने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की अनुमति दी जाए.
भाजपा के लिए कोविड वहीं है, जहां भारत जोड़ो यात्रा है: राहुल गांधी
ADVERTISEMENT
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के जवाब में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारत के अन्य भागों में जितनी चाहें उतनी जनसभाएं कर सकता है, लेकिन उसे केवल वहीं कोविड दिखाई देता है, जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुजर रही है.
अमेठी से जीत कर 2024 में राहुल गांधी डंके की चोट पर बनेंगे PM -कांग्रेस नेता का बड़ा दावा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT