सपा MP शफीकुर्रहमान बर्क ने क्यों कहा, ‘कोर्ट भी उन्हीं की’, बाबरी मस्जिद-राम मंदिर पर ये बोले

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

सपा MP शफीकुर्रहमान बर्क ने क्यों कहा, ‘कोर्ट भी उन्हीं की’, बाबरी मस्जिद-राम मंदिर पर ये बोले
सपा MP शफीकुर्रहमान बर्क ने क्यों कहा, ‘कोर्ट भी उन्हीं की’, बाबरी मस्जिद-राम मंदिर पर ये बोले
social share
google news

अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले संभल (Sambhal News) से समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party News) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiq Ur Rahman Barq News) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद ने योगी आदित्यनाथ सरकार के उस फैसले पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें योगी सरकार अयोध्या में कैबिनेट बैठक करने जा रही है. सपा सांसद ने इस दौरान मंदिर-मस्जिद विवाद में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले और राम मंदिर को लेकर निशाना साधा है.

कोर्ट भी उन्हीं की- शफीकुर्रहमान बर्क

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है, “मस्जिद को शहीद करके मंदिर बनवाया गया, जो इंसानियत के खिलाफ है.” इस दौरान सपा सांसद ने कहा, ‘कोर्ट भी उन्हीं लोगों की है. पहले गैर कानूनी तरीके से बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया. वह तो अल्लाह का घर था. 

सपा सांसद ने इस दौरान कहा कि कानून और संविधान हमारे पास मौजूद था. मगर फिर भी मस्जिद को शहीद कर दिया गया. लेकिन मस्जिद को शहीद करके भी उनका काम पूरा नहीं हुआ. उन्होंने वहां मंदिर बनवा दिया. ये पूरी तरह से गैरकानूनी है.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज उनकी सरकार है. वह अपनी ताकत के बल पर जो करना चाह रहे हैं, कर रहे हैं. सपा सांसद ने इस दौरान ये भी कहा कि, जहां तक कोर्ट के फैसले की बता है. तो कोर्ट भी उनकी ही है. कोर्ट भी हमारी नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT