राहुल जी आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं…कांग्रेस नेता के ऐलान पर स्मृति ईरानी का पलटवार
लोकसभा चुनाव होने में करीब दो साल का वक्त है पर उत्तर प्रदेश में उसका असर अभी से देखने को मिलने लगा है. चुनाव के…
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव होने में करीब दो साल का वक्त है पर उत्तर प्रदेश में उसका असर अभी से देखने को मिलने लगा है. चुनाव के असर का अंदाजा राजनेताओं के तल्ख होते बयानों से भी लगाया जा सकता है. एक समय कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी सीट पर भाजपा ने 2019 में अपना परचम लहराया था. इस सीट पर हार की टीस अबतक कांग्रेस नेताओं में देखी जा सकती है. वहीं सोमवार को कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) ने अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. वहीं स्मृति ईरानी इस पर पलटवार भी किया.
कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. यह राजनीति बदला लेने के लिए प्रयोजित करेगी. उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गांधी 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा है कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं. ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोनभद्र पहुंचे और कहा कि अमेठी में वह लटके-झटके दिखाने आती हैं और चली जाती हैं. अजय ने कहा कि अमेठी हराहुल गांधी और कांग्रेस का गढ़ रहा है और रहेगा. उन्होंने यह दावा किया, राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव में बनारस सीट से हराने की खुली चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि उनको बनारस में मैं हराउंगा इसकी खुली चुनौती है. इसके अलावा अजय राय ने केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर कहा, ‘व्यापारी अपनी दुकान छोड़कर भाग रहे हैं. राहुल जी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था.
कानपुर: पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत के परिवार से मिले अखिलेश, सरकार से की ये बड़ी मांग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT