सपा तो उनको PM बनाने का सपना देख रही थी… मायावती पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
बसपा की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने अब बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गठबंधन को लेकर सपा और बसपा के बीच सियासी घमासान मचा है. बसपा की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने अब बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने बसपा को सम्मान देने का काम किया है.
बाराबंकी में सपा चीफ ने कहा कि मुझे तो वो समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की पीएम उस वर्ग से हों, जिन्होंने हजारों सालों तक बुराइयां झेली हों.
अखिलेश ने मायावती को लेकर कहा कि सपा तो उनको पीएम बनाने का सपना देख रही थी. शायद बहनजी पर कहीं से कोई दबाव आया है. दबाव की वजह से वो आजकल कुछ-कुछ कह रही हैं.
अखिलेश ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“मायावती जी को हमने बहुत अपने साथ लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आईं. उन्होंने रंग बदलने की बात जो कही है ये उनका विचार है.”
गौरतलब है कि सोमवार को अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर मायावती ने कहा था कि इंडिया गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है.
विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा चीफ ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत होना चाहिए. हमारी तो कोशिश रही कि सभी दलों को जोड़ने का काम हो. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कैसे मजबूत हो, हमारी कोशिश यही रहेगी. हमारी कोशिश है कि इंडिया गठबंधन में और दल जुड़ें.
ADVERTISEMENT
मायावती-अखिलेश के बीच जुबानी जंग
पिछले कुछ दिनों से मायावती और अखिलेश यादव एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. अखिलेश ने बलिया दौरे के दौरान मायावती के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन के मजबूत होने को लेकर पूछे गए सवाल पर ‘मायावती पर भरोसे के संकट’ की बात कही थी. अखिलेख के इस बयान को लेकर मायावती ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, ”अपनी व अपनी सरकार की खासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांक कर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दागदार है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT