सपा ने यूपी BJP युवा मोर्चा की सोशल मीडिया हेड ऋचा के खिलाफ दर्ज कराया केस, ये है आरोप
UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के…
ADVERTISEMENT
UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
एफआईआर में कहा गया है, “डॉ. ऋचा राजपूत द्वारा अपने वेरीफाइड ट्वीटर एकाउन्ट से समाजवादी पार्टी की सांसद माननीय डिंपल यादव जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके ट्वीट किया गया है जिसकी प्रतिलिपि संल्लग्न है. ऋचा राजपूत की अभद्र टिप्पणी महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देती है, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य जनमानस मे रोष व्याप्त है.”
सपा ने ऋचा द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है. अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इनपर कार्रवाई कब होगी?”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने कहा, “वो सभी ट्वीट भी डाले जाएं, जिन ट्वीट के बाद ये ट्वीट करने पर विवश किया, रेप करने की धमकी दी गई जान से मारने की धमकी दी गई…अपने घर आंच आई तो पूरी पार्टी एक लड़की पर हमलावर हो गई है.”
ADVERTISEMENT
वहीं, अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ऋचा ने ट्वीट कर कहा, “समाजवादी पार्टी के गुंडों ने पहले मुझपर निजी हमले किए, अपशब्द अभद्रता और चरित्र हनन किया, आज इन्होंने मेरे विरूद्ध FIR करवा दी, मेरे विरूद्ध हिंसा करने की शाजिश की जा रही है…लेकिन ये लोग मेरी आवाज नहीं दबा पाएंगे.”
ADVERTISEMENT
इससे पहले लखनऊ पुलिस ने किया था सपा मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को अरेस्ट
समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. अग्रवाल की गिरफ्तारी से नाराज सपा कार्यकर्ता उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की एक महिला पदाधिकारी ने छह जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. अग्रवाल इस हैंडल का संचालन करते हैं.
पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक है। सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.”
अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वाह्न करीब 11 बजे गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद थे.
सपा ने अखिलेश और उनके साथियों की तस्वीरें टैग करते हुए ट्वीट किया, “मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है.”
मनीष से जेल में मिलने पहुंचे सपा चीफ अखिलेश यादव, अब पूरे मामले पर पुलिस ने ये बताया
ADVERTISEMENT