अमेठी: स्मृति ईरानी से परिवार संग मिलने पहुंची सपा विधायक महाराजी प्रजापति, लगने लगे कयास

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची. जहां वो अपने नवनिर्मित आवास पर आयोजित खिचड़ी भोज में शामिल हुईं. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी और मौजूदा विधायक महराजी प्रजापति (SP MLA Maharaji Prajapati) ने भी शिरकत की. इसके साथ ही जनसत्ता के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

समाजवादी पार्टी की विधायक का महाराजी देवी अपने पूरे परिवार के साथ खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी से मुलाकात भी की.

सांसद स्मृति ईरानी से अमेठी से सपा विधायक और गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति ने भी मुलाकात की. इस दौरान गायत्री प्रजापति की छोटी बेटी और बेटा अनुराग प्रजापति भी मौजूद थे. वहीं खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुंची महाराजी देवी ने बताया की वह निमंत्रण मिलने पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. वहीं इस कार्यक्रम पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, मैं अमेठी के सभी वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि उनके पति गायत्री प्रजापति इस समय जेल में हैं. बता दें कि समाजवादी सरकार में गायत्री प्रसाद प्रजापति खनन मंत्री रह चुके हैं. गायत्री और छह अन्य लोगों पर चित्रकूट की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी संग गैंगरेप का आरोप लगाया था. 

महिला का कहना था कि वह मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी.जिसके बाद मंत्री मंत्री और उनके साथियों ने उसको नशा दे दिया और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं सांसद स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में अमेठी विधानसभा की मौजूदा विधायक महराजी प्रजापति का कार्यक्रम में पहुंचना, राजनीतिक दृष्टि से लोग अलग ही कयास लगा रहे है. आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खिचड़ी भोज कार्यक्रम के बहाने ही विपक्ष के नेता को एकजुट करने की कवायत की जा रही है.

UP Weather Update: यूपी में हुई बारिश से फिर बढ़ी ठंड, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT