तंज कस अखिलेश यादव बोले- ‘खटारा सरकार की खटारा बस’, UPSRTC ने कर दिया ‘फैक्ट चेक’
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी रोडवेज के एक बस का फोटो शेयर…
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी रोडवेज के एक बस का फोटो शेयर करते हुए सूबे की योगी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, “खटारा सरकार की खटारा बस.” इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ये है यूपी की गड्ढा युक्त सड़क, सड़क पर चलती खटारा बस. यूपी की योगी जी शासित भाजपा सरकार कर रही है जनता की जान के साथ खिलवाड़, जनता टैक्स भरती है, भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है. जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे.” दूसरी तरफ मामले में तूल बढ़ता देखा UPSRTC ने ट्वीट कर सफाई दी है.
UPSRTC ने ट्वीट कर कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई. जो क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी…”
UPSRTC
ADVERTISEMENT
ट्वीट में आगे कहा गया, “… तथा मार्ग पर फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया गया कि वाहन यात्रियों को लेकर संचालित हो रही है. जबकि वाहन में कोई यात्री नहीं था एवं वाहन मरम्मत हेतु भेजी गई थी. फोटो लेकर ट्वीट करके विभाग के प्रति गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है.”
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस बस का वीडियो सोशल मीडिया पर जाकर वायरल हो रहा है. बस के पीछे रायबरेली डिपो लिखा हुआ है और सीटें बाहर से नजर आ रही हैं. ऐसी स्थिति में सड़क पर बस को चलता देख लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
डिंपल ने ली सांसद पद की शपथ, सोनिया गांधी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अखिलेश रहे मौजूद
ADVERTISEMENT