सिर्फ ‘ट्विटर पॉलिटिक्स’ में ही सक्रिय हैं अखिलेश यादव: BJP नेता संगीत सोम
UP Political News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav news) पर तंज करते…
ADVERTISEMENT
UP Political News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav news) पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि वह सिर्फ ‘‘ट्विटर पॉलिटिक्स’’ में ही सक्रिय हैं.
सोम ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “अखिलेश यादव राजनीति में असफल हैं. वह सिर्फ ट्विटर पॉलिटिक्स में सक्रिय हैं और वह जनता के बीच नहीं जाते.”
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे निजी मदरसों के सर्वेक्षण का समर्थन करते हुए दावा किया कि इससे मदरसों में हो रही ‘‘आतंकवादी गतिविधियों’’ का खुलासा होगा.
इससे पहले, सोम वर्ष 2009 में मार्ग जाम करने के एक मामले में स्थानीय एमपी/एमएलए अदालत में पेश हुए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव को जनता ने पैदल कर दिया तो क्या करेंगे, उन्हें अब पैदल ही रहना है: ओपी राजभर
ADVERTISEMENT