रायबरेली में राहुल संग बैठक में शामिल हुईं भाजपा MLA अदिति सिंह, बोलीं- मीटिंग सकारात्मक थी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Picture: Aditi Singh
Picture: Aditi Singh
social share
google news

Rahul Gandhi News: रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा में लिया. बैठक में राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा विधायक अदिति सिंह और विधायक मनोज पांडे मौजूद रहे. इस बैठक के बाद अदिति सिंह ने बयान देते हुए कहा कि यह बैठक सकारात्मक रही. 

उन्होंने कहा, "यह बहुत ही सकारात्मक बैठक थी. कुछ मुद्दे थे जिन पर हमारे बीच थोड़े मतभेद थे. यह सांसद की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक बैठक है, इसलिए ज्यादातर चर्चा विकास के मुद्दे पर हुई...''

 

 

दिनेश प्रताप कभी थे कांगेस के करीबी 

गौरतलब है कि दिनेश प्रताप सिंह कभी गांधी परिवार के करीबी सहयोगी थे, लेकिन बदले राजनीतिक समीकरणों के चलते अब वे बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. दिशा कमेटी की इस बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में जनहित के मुद्दे समेत अन्य योजनाएं पर चर्चा हुई.     

क्या है दिशा कमेटी की बैठक की खासियत?

दिशा कमेटी की बैठकों की खासियत यह है कि इनमें सभी विधायकों की भागीदारी होती है और अध्यक्षता क्षेत्र के सांसद द्वारा की जाती है.
  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT