‘तुम्हारे तो खुद चार बच्चे हैं…’, दानिश अली पर रवि किशन की कार्रवाई की मांग
Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी बीएसपी नेता दानिश अली पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिर गए हैं. संसद में बीएसपी नेता पर उनकी टिप्पणी के खिलाफ न सिर्फ पार्टी के बाहर से आवाज उठ रही है, बल्कि बीजेपी के नेता भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बसपा सांसद दानिश अली पर हमला बोला है. रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि दानिश अली ‘सीरियल ऑफेंडर’ हैं.
भाजपा सांसद रवि किशन ने बसपा सांसद दानिश अली को सदन में उनके व्यवहार के चलते उन्हें Serial Offender बताया है।
रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखते हुए ये बात कही है।#RaviKishan #Loksabha #DanishAli pic.twitter.com/F08HM2DtRl
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 24, 2023
रवि किशन ने की कार्रवाई की मांग
"प्रधानमंत्री जी जब बोल रहे थे तो उन्होंने एक बहुत ही गंदे शब्द का इस्तेमाल किया था।"
भाजपा सांसद रवि किशन ने रमेश बिधूड़ी के बयान, Women's Reservation Bill जैसे कई मुद्दों पर रखी अपनी राय।#RaviKishan #BJP #WomensReservationBill | @ravikishann pic.twitter.com/mMF0GPPlOX
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 24, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्पीकर को लिखे पत्र में रवि किशन ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल दिसंबर में मैं जब ‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर निजी विधेयक पेश कर रहा था तो बीएसपी सांसद दानिश अली ने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्ण्णी की थी और कहा था कि ये विधेयक पेश कर रहे हैं, खुद इनके 4 बच्चे हैं. रवि किशन ने कहा है कि दानिश अली की लोकसभा में टोका-टोकी करने और डिस्टर्ब करने की आदत है. बीजेपी सांसद ने स्पीकर से इस घटना की जांच की मांग भी की है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान बीएसपी के सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी के इन शब्दों को कार्रवाई से हटा लिया, लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT