BSP सुप्रीमो मायावती ने की अहम बैठक, भाजपा–कांग्रेस पर निशाना साध बोलीं ये बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती
social share
google news

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कमजोर प्रदर्शन ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. ऐसे में बसपा सु्प्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा भी सांप्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही है. इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल उठाए हैं. 

बीजेपी पर साधा निशाना 

बैठक के दौरान मायावती ने संसद में चल रहे विरोध पर भी अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि "जनता और देश के हित में संसद की कार्यवाही को बिना किसी अवरोध के चलाया जाना चाहिए. इसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों को गंभीर होना चाहिए.  मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार के समय की तरह भाजपा की नीतियां गरीब-विरोधी और धन्नासेठ समर्थक हैं, जिनसे जनता में आक्रोश फैल चुका है. 

कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की दी सलाह

बसपा प्रमुख मायावती ने इस बैठक में पार्टी के नेताओं को कड़ी मेहनत और संघर्ष करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि समाज को संकीर्ण जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों की चंगुल से बाहर निकालने के लिए दलित और अंबेडकरवादी बहुजनों को एकजुट होना बेहद जरूरी है. मायावती ने यह भी कहा कि सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के लिए संघर्ष को कमजोर नहीं होने देना चाहिए, बल्कि उसे और तेज और प्रभावी बनाना होगा. पार्टी प्रमुख ने नेताओं से कहा कि वे मौजूदा कमियों की पहचान करें और उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि पार्टी का प्रभाव और व्यापक हो सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी सरकार पर मायावती का हमला

बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हित में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने में नाकाम रही है.  इसके बजाय, सरकार धार्मिक मुद्दों को हथियार बनाकर अपनी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति में केंद्र सरकार से पीछे नहीं रहती. मायावती ने आरोप लगाया कि इसी कारण राज्य में समस्याएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT