हम पीछे नहीं हटने वाले...रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने अर्जुन पासी हत्याकांड पर कर दी बड़ी मांग
Uttar Pradesh News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंच अर्जुन पासी हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंच अर्जुन पासी हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'दलित युवक को मारा गया है. मास्टर माइंड पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. सबको न्याय मिलन चाहिए. जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम साथ नहीं छोड़ेंगे.' बता दें कि अर्जुन पासी की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
हम पीछे नहीं हटने वाले...
रायबरेली में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, 'यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है. पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले. जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं.'
गोली मारकर हुई थी हत्या
रायबरेली में अर्जुन पासी 11 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर दलित और सवर्ण समाज में तनाव बढ़ गया है. इस हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पहले स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन हुआ. दलित संगठन से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव किया.दलित संगठन विशाल सिंह नाम के शख्स की गिरफ़्तारी पर अड़े हुए हैं. वहीं, सवर्ण संगठन के लोग इस वजह से सड़क पर उतर आए क्योंकि उनका मानना है कि विशाल सिंह को जबरन इस केस में फंसाया जा रहा है. फिलहाल विशाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने छह हत्यारोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर जिसका भी नाम आएगा उसपर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल, विशाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.
ADVERTISEMENT