‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए अखिलेश-मायावती को भेजा जाएगा निमंत्रण: कांग्रेस

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Samachar: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह यात्रा यूपी के 3 जिलों से होकर गुजरेगी. इसी यात्रा की तैयारियों को लेकर हापुड़ में कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा के बारे में जानकारी दी.

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है. इस यात्रा में भी राहुल गांधी ने उन दलों को निमंत्रण भेजा है, जिनकी सोच हमारी सोच से मिलती है.

यूपी न्यूज़: खुर्शीद ने बताया कि इस यात्रा में अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण भेज रहे, जिसमें समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बीएसपी अध्यक्ष मायावती को भी निमंत्रण भेजा जाएगा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी यात्रा में सरकार को अपनी ओर से मास्क भिजवाने चाहिए. इस यात्रा में हम मास्क पहन लेंगे.

बता दें कि 3 जनवरी को यूपी के जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री करेगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी. वहां से यह यात्रा पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा ने अब तक 10 राज्यों को कवर कर लिया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. 

भारत जोड़ो यात्रा ने 107 दिन में 9 राज्यों के 46 जिले कवर किए हैं और करीब 3000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है. अब सिर्फ 548 किमी की यात्रा बाकी है. कांग्रेस ने 150 दिन में 3500 किमी पैदल यात्रा का टारगेट बनाया है. अभी 3 राज्यों यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से यात्रा का गुजरना बाकी है. 

कौशांबी: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT