वाराणसी में पहले घोषित किया अपना उम्मीदवार अब सपा ने सीट ही छोड़ी, 24 घंटे के भीतर बदल गई फिजा
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अब अखिलेश के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी चुनावी मैदान में हुंकार भरते दिखेंगे.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अब अखिलेश के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी चुनावी मैदान में हुंकार भरते दिखेंगे. बुधवार की शाम को यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा के राजेंद्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन का ऐलान किया. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में कुल 17 सीटें पर गठबंधन हुआ है. वहीं वाराणसी कांग्रेस के ही खाते में रहेगी. अखिलेश यादव यहां से अपना उम्मीदवार वापस लेंगे.
सपा ने कांग्रेस को जो 17 सीटें दी हैं उसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया हैं.
वाराणसी से नाम वापस लेगी सपा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने गठबंधन पर यूपीतक से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विदाई का कार्यक्रम शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस 17 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी, सपा 63 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी और 80 की 80 गठबंधन जीतेगी और भाजपा सत्ता के बाहर जाएगी. वाराणसी की सीट से समाजवादी पार्टी अब अपना नाम वापस लेगी और कांग्रेस को देगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी ने निभाया अहम रोल
वहीं सपा कांग्रेस के गठबंधन पर प्रियंका गांधी की भूमिका पर उन्होंने कहा कि गठबंधन को बनाने में सबका रोल रहा है. हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी रोल रहा है, इस गठबंधन को पूरा होने में. राजा भैया से भी बातचीत चल रही है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से आज बात की और फिर उन्होंने अखिलेश यादव से बात की है. कांग्रेस की तरफ से मुरादाबाद सीट की डिमांड ड्रॉप कर दी गई है.
ADVERTISEMENT