देवरिया हत्याकांड: अखिलेश बोले- घटना का फायदा उठाने की कोशिश कर रही BJP, सरकार न करे पक्षपात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर आया अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, इमोशनल होकर कही ये बात
सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर आया अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, इमोशनल होकर कही ये बात
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 6 लोगों की हत्या मामले में सियासत जारी है. दरअसल, यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. बता दें कि यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी और बेटे गांधी की हत्या कर दी गई.

इस मुद्दे को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, योगी सरकार पर लगातार हमलावर है. अखिलेश यादव ने 6 लोगों की हत्या का जिम्मेदार सरकार और अधिकारियों को बताया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार न्याय नहीं दे सकती, जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं उन्हें उन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार थे.

उन्होंने आगे कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“6 लोगों की मौत के लिए सरकार और स्थानीय कार्यालय जिम्मेदार हैं. बीजेपी इस घटना से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. सपा का प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर दोनों परिवारों से मुलाकात करेगा और जो सच है वो आपके सामने रखा जाएगा.”

सपा चीफ ने कहा कि अगर दोषी एक पक्ष है तो दोषी दूसरा पक्ष भी है. जब जिला पंचायत सदस्य दूसरे पक्ष के घर पर गया, तो पता नहीं किसने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर हमला कर दिया, जिसके कारण वो वहीं पर बेहोश हो गए और बाद में भी उनपर हमला किया गया. इसके बाद अफवाह फैल गई कि गर्दन काटकर उनकी हत्या कर दी गई. जब यह जानकारी दूसरे पक्ष को मिली, तब दूसरी घटना हुई है. इस घटना के लिए अगर कोई दोषी है तो सरकार और बीजेपी है. अगर बीजेपी दोनों परिवारों को न्याय दिलाना चाहती है तो ऐसे अधिकारी जो वहां पर थे, जिन्होंने इस घटना को बढ़ने दिया, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस सरकार को पक्षपात नहीं करना चाहिए.

अब तक 20 गिरफ्तार

मालूम हो कि मंगलवार तक पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT