मध्य प्रदेश चुनाव में वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का फर्जी वीडियो वायरल, इसकी सच्चाई जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Akhilesh Yadav News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आज यानी 17 नवंबर को वोटिंग जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में अखिलेश कथित तौर पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह रहे हैं. मगर यूपी तक की पड़ताल में कुछ और ही कहानी सामने आई है. दरअसल, अखिलेश का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह फेक और एडिटेड है. वहीं, इस मामले को लेकर खुद अखिलेश ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर सफाई दी है.

अखिलेश ने 17 नवंबर को ‘X’ पर कहा, “किसी फर्जी वीडियो की बातों में न आना, अपनी मर्जी से बटन दबाना.”

वीडियो में अखिलेश की आवाज में क्या सुनाई दे रहा है?

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 13 सेकेंड का है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कल INDIA गठबंधन की बैठक में सभी दलों ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी को समर्थन दिया है. समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस और कमलनाथ जी के साथ है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यहां नीचे देखिए वायरल किया जा रहा फर्जी वीडियो

ADVERTISEMENT

क्या है सच्चाई?

दरअसल, जो वीडियो अखिलेश का सामने आया है उसमें वह सपा कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं. मगर इस वीडियो को आप फ्रेम बाय फ्रेम देखें तो ऑडियो और वीडियो की मैचिंग नहीं है.

डीपफेक वीडियो कैसे पहचानें?

इस तरह के फोटो-वीडियोज को पहचानना आसान तो नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। इन्हें पहचानने के लिए आपको वीडियो को बहुत ही बारिकी से देखना होगा. खासतौर पर चेहरे के एक्सप्रेशन, आंखों की मूवमेंट और बॉडी स्टाइल पर ध्यान देना होगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT