घोसी उपचुनाव: वोटिंग शुरू होते ही मुस्लिम-यादव वोटर्स के साथ हुआ खेल? देखिए बूथ पर क्या बोले लोग

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हो गया और वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे.आपको बता दें कि घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के गत जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. यहां भाजपा की ओर से दारा सिंह चौहान और सपा की तरफ से सुधाकर सिंह मैदान में हैं. वहीं, यूपी तक की टीम ने वोटिंग के बीच घोसी के नदवा सराय इलाके के मुस्लिम और यादव समाज के मतदाताओं से खास बातचीत की है. खबर में आगे जानिए लोगों ने क्या-क्या बताया?

मोहम्मद खालिद नामक शख्स ने कहा कि उन्होंने घोसी के विकास के मुद्दे को लेकर अपना वोट दिया है.

वहीं, इरफान नामक मुस्लिम मतदाता ने कहा, “जनता उसे पसंद कर रही है, जो क्षेत्र का काम करे, विकाशील हो. ऐसा विधायक चाहिए जो जनता के सुख-दुख में शामिल रहे.”

वहीं, यादव समाज के एक मतदाता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा पिछड़े समाज के मतदाताओं का वोट काटने की लग रही है.

नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखिए लोगों ने और क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT