'बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं...' अयोध्या में CM योगी ने दिया विस्फोटक बयान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

CM Yogi Adityanath News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के बेदखल होने के बाद वहां हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद वहां पर अल्पसंख्यक खासतौर पर हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आई थीं और इसी को लेकर सीएम योगी ने अपना बयान दिया है. 

सीएम योगी ने कहा, "जो बांग्लादेश में हो रहा है...वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है...लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा."

 

 

पीटीआई ने ढाका के हिंदू समुदाय के दो नेताओं के हवाले से बताया था कि बांग्लादेश में हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानो में तोड़फोड़ की गई. महिलाओं का उत्पीड़न किया गया और हसीना की आवामी लीग पार्टी से जुड़े दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई. 

गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर हिंसा फैलने के दौरान वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. हसीना के जाने के बाद सैकड़ों लोगों ने उनके आवास में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. बांग्लादेश में पिछले एक पखवाड़े में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं.  खबरों के मुताबिक हिंसा में हिंदू समुदाय, मंदिर और प्रतिष्ठान भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT