‘आजम खान साहब सच की आवाज हैं’, IT रेड पर अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) और उनसे जुड़े लोगों के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. कर चोरी की…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) और उनसे जुड़े लोगों के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा. कर चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई. समाजवादी पार्टी ने छापेमारी को ‘‘तानाशाही’’ करार देते हुए कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में करारा जवाब देगी. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजम खान के यहां आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश ने कहा,
“मोहम्मद आजम खां साहब सच की आवाज हैं. उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है. शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया. मोहम्मद आजम खां साहब सदैव फ़िरका-परस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं. आज पूरी समाजवादी पार्टी उनकी आवाज के साथ खड़ी है. भाजपा सरकार केन्द्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
सपा की तरफ से जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार का आचरण संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. भाजपा सरकार विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ लगातार बदले की भावना से काम कर रही है. इससे पहले भी भाजपा ने मोहम्मद आजम खां साहब की ईमानदार छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए थे. उन्हें कोर्ट से राहत मिली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा चीफ ने कहा,
“भाजपा सरकार विपक्षी एकजुटता और इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. घोसी विधानसभा उपचुनाव की करारी हार से पूरी भाजपा और बौखला गई है. सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ते जाएंगे. सरकार तानाशाही और केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करें. भाजपाई याद रखे तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी, तानाशाही आचरण वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी.”
आजम की तबीयत कैसी है?
बता दें कि आजम के घर छापेमारी के वक्त गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ से दो सुनारों को बुलाया था. वहीं अब इन दोनों ने उस तस्वीर को अपने शब्दों में बयां किया है, जिसे वह आजम खान के घर देखकर आए थे.
ADVERTISEMENT
आजम खान के घर इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी के दौरान लखनऊ से दो सुनारों ने सपा नेता के घर से बाहर निकलर बताया कि ‘आजम खान की तबीयत थोड़ी खराब है और वह आराम कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि ‘छापेमारी के दौरान कुल 40 लोग अंदर थे.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT