किस मुंह से करूं इंकार...अखिलेश संग दोस्ती का हुआ The End! जयंत चौधरी सब साफ-साफ बोले

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत सिंह चौधरी (Jayant Singh) ने दादा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्‍न (Bharat Ratna) दिये जाने पर खुशी जाहिर की है. जयंत ने शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि, यह बहुत बड़ा दिन है मीटर लिए भावुक पल है यादगार दिन है. मैं भारत सरकार, विशेष तौर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

 

जयंत ने कर दिया ऐलान

जयंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'जो आज तक कोई भी पूर्व की सरकार नहीं कर पायी नरेंद्र मोदी जी के विज़न से ये फैसला हो पाया है.  मैं मोदी जी का कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ जो लोग मुख्यधारा में नहीं उनका हौसला बढ़ाया है भारत सरकार ने. मैं चौधरी अजीत सिंह जी को भी आज याद करता हूँ की उनका सपना पूरा हुआ  मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं.' वहीं भाजपा के साथ जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे इतना वजन ना दें.चुनाव हारे हों या जीते हों मैं गठबंधन में जा रहा हूँ.कितनी सीट मिले यह कोई मसला ही नहीं है.आज का फैसला पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पहले से था ऑफर

बता दें कि इस बात की काफी चर्चा है कि  उत्तर प्रदेश में RLD ने और BJP का गठबंधन तय हो गया है. सीट शेयरिंग पर भी बात हो गई है. दावा किया जा रहा है कि BJP RLD को दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट देगी. आज इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है. वहीं गठबंधन के इन खबरों के बीच आज पीएम मोदी ने खुद चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है, जिससे इस बात को काफी बल मिलता है कि जयंत अब जल्द ही पाला बदलने वाले हैं. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT