मुजफ्फरनगर के जिस मुस्लिम बच्चे को शिक्षिका ने पिटवाया, उसके पिता से की जयंत ने ये बात
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से जो वीडियो सामने आया है, उसने यूपी में हड़कंप मचा दिया है. बता दें कि यहां एक स्कूल में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से जो वीडियो सामने आया है, उसने यूपी में हड़कंप मचा दिया है. बता दें कि यहां एक स्कूल में महिला टीचर ने एक मुस्लिम छात्र को उसके ही क्लास के अन्य छात्रों के पिटवाया. हैरानी की बात ये है कि महिला टीचर ने बकायदा अन्य छात्रों को आदेश दिया कि वह आए और छात्र को थप्पड़ मारे.
बता दें कि महिला टीचर का नाम तृप्ता त्यागी है. जिस स्कूल से ये मामला सामने आया है उसका नाम नेहा पब्लिक स्कूल है. अब इस मामले में जमकर सियासत भी हो रही है. इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी ने पीड़ित छात्र के पिता से बात की है.
जयंत ने की छात्र के पिता से बात
राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत ने पीड़ित छात्र के पिता इरशाद से बात की है. खुद जयंत ने X (ट्वीटर) पर इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “मैंने अभी खुब्बापुर गांव के इरशाद जी से बात की है. वह बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है की उनके साथ न्याय होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस वारदात को भूल जाएं- जयंत
इसके बाद जयंत ने लिखा, “मैंने अपनी तरफ़ से उनसे कहा है कि वह इस दुखद वारदात को भूल जाएं, क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है.”
मैंने अभी खुब्बापुर गाँव के इरशाद जी से बात करी है। बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है की उनके साथ न्याय होगा।
मैंने अपने तरफ़ से उन्हें कहा की इस दुखद वारदात को वो भूल जाएँ क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है!
— Jayant Singh (@jayantrld) August 26, 2023
ADVERTISEMENT
बच्चे की शिक्षा बाधित ना हो- जयंत चौधरी
आपको बता दें कि इससे पहले जयंत ने कहा था, “मुजफ्फरनगर स्कूल का वीडियो एक दर्दनाक चेतावनी है कि कैसे गहरी जड़ें जमा चुके धार्मिक विभाजन हाशिए पर पड़े अल्पसंख्यक समुदायों के ख़िलाफ़ हिंसा को भड़का सकते है. मुज़फ़्फ़रनगर के हमारे विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपी पुलिस स्वत: मामला दर्ज करे और बच्चे की शिक्षा बाधित न हो.”
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला मुज़फ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने आया है. यहां नेहा पब्लिक स्कूल नाम का स्कूल संचालित होता है. ये वायरल वीडियो इसी स्कूल का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला टीचर कुर्सी पर बैठी है. बताया जा रहा है कि महिला का नाम तृप्ति त्यागी हैं. ये स्कूल की टीचर होने के साथ-साथ इस स्कूल की प्रबंधक भी है. वीडियो में ये टीचर मुस्लिम समाज के एक छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है.
मुज़फ्फरनगर में एक मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। वीडियो में एक शिक्षिका के सामने, उन्हीं के कहने पर क्लास रूम में बैठे छात्र एक-एक कर एक छात्र को थप्पड़ मार रहे हैं। देखिए क्या है ये पूरा मामला।’
#Muzaffarnagar #ViralVideo… pic.twitter.com/68EGOG0X1s— UP Tak (@UPTakOfficial) August 26, 2023
बारी-बारी से बच्चों को बुलाकर पिटवा रही है टीचर
महिला टीचर बकायदा अन्य बच्चों को निर्देश देती है कि वह आए और उस बच्चे के थप्पड़ मारे. महिला टीचर का फरमान सुनते ही 2 बच्चे आते हैं और मासूम को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस दौरान मासूम बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है. मगर महिला टीचर का दिल नहीं पसीजता है.
टीचर ने इस गुनाह की दी थी सजा
बता दें कि इस मासूम बच्चे का गुनाह सिर्फ इतना था कि इसने अपना होमवर्क नहीं किया था. इसी बात पर महिला टीचर ने उस बच्चे को उसके ही क्लास के अन्य बच्चों से थप्पड़ पड़वा दिए.
ADVERTISEMENT