live blog active
लाइव

Katehri By-Election 2024 Result LIVE Updates: कटेहरी में भाजपा ने पलटा पासा, 15 राउंड की गिनती के बाद बनाई बढ़त

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव 2024
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव 2024
social share
google news

Katehri By-Election Result LIVE Updates : कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. इस उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है, जबकि सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है. बसपा ने भी अपनी ताकत दिखाते हुए अमित वर्मा को उम्मीदवार नियुक्त किया है, जो कांग्रेस का जिलाध्यक्ष का पद छोड़कर आए हैं.  यहां देखें उपचुनाव के रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट...

  • 01:34 PM • 23 Nov 2024

    जीत की ओर भाजपा

    अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी धर्मराज निषाद 19वें राउंड के बाद 8350 वोट से आगे चल रहे हैं. 
     

  • 01:12 PM • 23 Nov 2024

    भाजपा ने फिर बदला खेल

    अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट में भाजपा ने खेल बदल दिया है और सपा को पीछे कर दिया है. यहां बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद को 15 राउंड की काउंटिंग के बाद 44159 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 40798 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी 3361 से ज्यादा वोटों से आगे हैं.      

  • 12:09 PM • 23 Nov 2024

    कटेहरी उपचुनाव रिजल्ट : सपा ने पलटा पासा

    अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट में सपा ने खेल बदल दिया है और बीजेपी पीछे कर दिया है. यहां बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद को 10  राउंड की काउंटिंग के बाद 26970 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 28729 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी 1759 से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
     

  • 10:58 AM • 23 Nov 2024

    कटेहरी उपचुनवा रिजल्ट : सपा ने पलटा पासा

    अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर चल रही वोटों की गिनती में बीजेपी पीछे चल रही है. बता दें कि कटेहरी से भाजपा ने धर्मराज निषाद को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा के धर्मराज निषाद पांत राउंड की मतगणना में 13556 मत मिले हैं. वहीं सपा के सुभावती वर्मा 15073 मत पाकर पहले नंबर पर हैं.सपा प्रत्याशी 1517 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 10:06 AM • 23 Nov 2024

    बीजेपी आगे

    अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद को पहली राउंड की काउंटिंग के बाद 3471 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 3061 वोट मिले हैं. 
     

  • 09:46 AM • 23 Nov 2024

    Katehri By-Election Result : सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर

    अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर चल रही वोटों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है. बता दें कि कटेहरी से भाजपा ने धर्मराज निषाद को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा के धर्मराज निषाद पहले राउंड की मतगणना में 3471 मत मिले हैं.वहीं सपा के सुभावती वर्मा 3061 मत पाकर दूसरे नंबर पर हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 09:42 AM • 23 Nov 2024

    कटेहरी से भाजपा आगे

    कटेहरी से भाजपा के धर्मराज निषाद 400 वोटों से आगे चल रहे हैं . वहीं सपा के शोभावती वर्मा पीछे चल रही हैं.

  • 08:49 AM • 23 Nov 2024

    Katehri By-Election Result : कटेहरी में बीजेपी आगे

    अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर चल रही वोटों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है. बता दें कि कटेहरी से भाजपा ने धर्मराज निषाद को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. 

  • 08:16 AM • 23 Nov 2024

    कटेहरी में शुरु हुई मतगणना

    कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. यहां 14 टेबलों पर 31 राउंड में सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी.  प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक टीम काउंटिग करेगी. 
    एक टीम में मतगणना सुपरवाइजर. मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्बर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे. सबसे पहले पोस्टल मतों की मतगणना की जा रही है. बता दें कि दिव्यांगों और बुजुर्गों के 392 पोस्टल मत पड़े थे. 

  • 08:02 AM • 23 Nov 2024

    Katehri By-Election Result : कुछ ही देर में शुरु होगी मतगणना

    उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. कटेहरी से भाजपा ने धर्मराज निषाद को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. 

  • 07:15 AM • 23 Nov 2024

    कौन-कौन है मैदान में

    इस बार सपा ने लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने धर्मराज निषाद को अपने प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत किया. इस सीट को जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, कटेहरी सीट पर सपा की हार का अनुमान लगाया जा रहा है और शोभावती वर्मा पराजित होती दिख रही हैं. किन्तु, अंतिम निर्णय 23 नवंबर को चुनाव परिणामों के प्रकाश में आएगा, जिससे स्पष्ट होगा कि कौन इस राजनीतिक दंगल में विजयी हुआ। यह उपचुनाव सियासी पटल पर कई संभावनाओं को जन्म देता है और इसके परिणाम भविष्य की राजनीति की दिशा तय कर सकते हैं.

  • 07:15 AM • 23 Nov 2024

    कटेहरी में इसलिए हो रहा उपचुनाव

    उपचुनाव का सबसे बड़ा रोमांच कटेहरी सीट पर देखा गया. पिछले विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता लालजी वर्मा ने शानदार जीत दर्ज की थी. समाजवादी पार्टी ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में अम्बेडकरनगर से टिकट देकर मैदान में उतारा, जहां उन्होंने पुनः जीत हासिल की, जिससे कटेहरी सीट खाली हो गई और उपचुनाव की स्थिति उत्पन्न हुई.

  • 07:15 AM • 23 Nov 2024

    क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

    अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव ने राजनीतिक सरगर्मियों को चरम पर पहुंचा दिया है.  यूपी उपचुनाव के अंतर्गत बुधवार को 9 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा 6 सीटों पर विजयी होती दिख रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को 3 सीटों पर सफलता मिल सकती है। दूसरी ओर, मैटराइज के एग्जिट पोल में भाजपा और उसकी सहयोगी आरएलडी को 7 सीटों पर तथा सपा को 2 सीटों पर जीत हासिल होती नजर आ रही है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT