Khair By-Election 2024 Result: भाजपा के सुरेंद्र दिलेर ने सपा के चारु केन को इतने वोटों से हराया
खैर विधानसभा उपचुनाव LIVE: 23 नवंबर को खैर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
खैर विधानसभा उपचुनाव: अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार चारु केन को 38503 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में भाजपा ने अपनी मजबूत रणनीति और संगठनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सपा को करारी शिकस्त दी.
सुरेंद्र सिंह ने शुरूआती रुझानों से ही बढ़त बनाए रखी और मतगणना खत्म होने तक अपनी स्थिति को मजबूती से बरकरार रखा. सपा की चारु केन ने चुनावी मैदान में कड़ी चुनौती देने की कोशिश की लेकिन भाजपा की मजबूत पकड़ और सुरेंद्र सिंह की लोकप्रियता के आगे वे टिक नहीं सकीं.
सुरेंद्र सिंह की इस जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाई बांटी. विजय के बाद सुरेंद्र सिंह ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत खैर की जनता के विश्वास और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
- 02:10 PM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live: भाजपा के सुरेंद्र दिलेर जीते
Khair By-Election Results Live: अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार चारु केन को 38503 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में भाजपा ने अपनी मजबूत रणनीति और संगठनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सपा को करारी शिकस्त दी.
- 10:39 AM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live:खैर में कैसा है जातीय समीकरण?
Khair By-Election Results Live: खैर में 1 लाख 25 हजार के करीब जाट, 90 हजार के करीब ब्राह्मण और 50 हजार दलित मतदाताओं के होने का अनुमान है. इस विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक करीब 40 हजार मुस्लिम, करीब 25 हजार वैश्य मतदाता भी हैं, जोकि किंगमेकर की भूमिका में हैं.
- 10:36 AM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live:खैर से सपा को बड़ा झटका
Khair By-Election Results Live: खैर से सपा को बड़ा झटका लगा है, जहां पार्टी की उम्मीदों के बावजूद भाजपा की बढ़त मजबूत होती जा रही है। मतगणना के ताजे रुझानों में सपा प्रत्याशी पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
- 10:34 AM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live: बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 3280 वोटों से आगे
Khair By-Election Results Live: खैर से बड़ी खबर सामने आ रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर सपा प्रत्याशी चारु कैन से 3280 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर को 7226 वोट मिले हैं.
- 08:07 AM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live: शुरू हुई काउंटिंग
Khair By-Election Results Live: ताजा अपडेट यह सामने आया है कि खैर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स गिने जाएंगे, उसके बाद EVM से काउंटिंग शुरू होगी.
- 06:57 AM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live: क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के आंकड़े
Khair By-Election Results Live: खैर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. एग्जिट पोल के अनुसार अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी का दबदबा बना रह सकता है. कई एग्जिट पोल में खैर सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है. अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी, सपा और बसपा समेत 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि असली लड़ाई बीजेपी और सपा के बीच देखने को मिल रही थी.
- 06:56 AM • 23 Nov 2024
Khair By-Election Results Live: 8 बजे से शुरु होगी काउंटिंग
Khair By-Election Results Live: खैर विधानसभा में उपचुनाव की मतगणना अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में की जाएगी. 20 नवंबर की शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद खैर से सभी ईवीएम धनीपुर मंडी के स्ट्रांग रूम में जमा की गईं थीं. यहां पर पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र भी जमा हैं. आज सुबह 6:30 बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम और पोस्टल बैलेट को निकाला जाएगा, उसके बाद आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT