लखीमपुरी खीरी हिंसा: योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह घायल किसानों से मिलने अस्पताल पहुंचे
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद योगी सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह का किसानों के प्रति प्रेम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद योगी सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह का किसानों के प्रति प्रेम का भाव दिखा. रामपुर की सीमा से सटे उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर के चीमा अस्पताल में 6 अक्टूबर को बलदेव सिंह लखीमपुर खीरी हिंसा में घायल किसान गुरजीत सिंह और हरपाल सिंह से मिलने पहुंचे. उसके बाद वह देर रात भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के जिला कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया.
अचानक राज्य मंत्री बलदेव सिंह का भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय पहुंचने पर बीकेयू के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने बताया, “चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की जयंती पर 6 अक्टूबर को देर रात तक ऑफिस खुला हुआ था. राज्य मंत्री वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने देखा कि किसान खड़े हैं तो वह भी अचानक वहां पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया.”
हमने मंत्री जी से कहा कि असली श्रद्धांजलि तो उस दिन होगी, जिस दिन आपके सारे विधायक और मंत्री इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े होंगे. जिस दिन इस कानून की वापसी और एमएसपी पर कानून बनेगा, उस दिन बाबा जी को असली श्रद्धांजलि मिलेगी.
हसीब अहमद
हसीब अहमद ने बताया कि हमने राज्य मंत्री से कहा कि जितना जल्दी हो सके आप अपनी राज्य सरकार और केंद्र सरकार से बात करो और इस कानून की वापसी हो. इस पर उन्होंने कहा कि हमारी लगातार बातचीत चल रही है और हम प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कहा, “यह बहुत दर्दनाक घटना है. इसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में घायल एक व्यक्ति बिलासपुर और एक उत्तराखंड के हैं. मैं उन दोनों घायल व्यक्तियों से उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित हॉस्पिटल में मिलने गया और उनका हालचाल लिया. मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.”
लखीमपुर खीरी हिंसा: SC ने लिया स्वतः संज्ञान, चीफ जस्टिस की बेंच आज करेगी सुनवाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT