यूपी में सीट बंटवारे को लेकर 'इंडिया' गठबंधन में फंस गया पेंच! सपा की पहली लिस्ट पर कांग्रेस ने कर दी ये मांग
उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट समझौते पर बात बनती नहीं दिख रही है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट से खुश नजर नहीं आ रही है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ तगड़ा झटका दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट समझौते पर बात बनती नहीं दिख रही है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट से खुश नजर नहीं आ रही है. सपा की तरफ से प्रत्याशियों की जारी लिस्ट को कांग्रेस नेता, इंडिया गठबंधन का ना होने की बात कहते रहे. इसी बीच बुधवार को दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच में बैठक हुई है.
कांग्रेस ने मांगी और सीटें
वहीं कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बुधवार को दिल्ली में मिटिंग हुई. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर समाजवादी पार्टी के टीम के लोगों से ये मिटिंग हुई. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने यूपी मे अपने कई बड़े नेताओं के लिए सपा से सीट मांगी है. पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटों पर अपने बड़े नेताओं के नाम देकर सपा से कांग्रेस पार्टी ने और सीटों की मांग की है.
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ने नाराजगी जताने के बजाय सीटों के समन्वय पर जोर दिया. वहीं फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी की घोषित की गई समाजवादी पार्टी की सीटों पर भी अपने नेताओं सलमान खुर्शीद और रवि वर्मा के लिए दावेदारी भी बनाए रखी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इन सीटों पर फंसा है पेंच
सपा ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव ने जिन 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें से कुछ ऐसी भी सीटें हैं जहां कांग्रेस और सपा के बीच पेंच फंसती दिख रही है. फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी ने नवल किशोर शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार सलमान खुर्शीद का भी दावा होने की बात सामने आ चुकी है. कांग्रेस चाहती है कि ये सीट उसे मिले, लेकिन अखिलेश के ऐलान के बाद अब यहां मुश्किल होती नजर आ रही है.
वहीं लखीमपुर खीरी से समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में यहां से समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए रवि वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा भी इस सीट पर दावेदारी कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT