Phulpur By-Election 2024 Result LIVE Updates: फूलपुर में भाजपा की बड़ी जीत, 10 हजार वोटों से जीते दीपक पटेल
Phulpur By-Election Result LIVE Updates : फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक थी. पर इस सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT
Phulpur By-Election Result LIVE Updates : फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक थी.भाजपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में दीपक पटेल को मैदान में उतारा था, जिनकी माँ केसरी देवी पटेल इस क्षेत्र की पूर्व सांसद रह चुकी हैं. वहीं फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है.
- 02:26 PM • 23 Nov 2024
फूलपुर से भाजपा की बड़ी जीत
फूलपुर विधानसभा सीट में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को करीब 10 हजार वोटों से शिकस्त दी है.
- 01:30 PM • 23 Nov 2024
भाजपा ने ली बड़ी बढ़त
प्रयागराज फूलपुर विधानसभा चुनाव की 27वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अब तक भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल 8269 वोट से आगे चल रहे हैं. अब 5 राउंड का मतगणना और बची है.
- 12:07 PM • 23 Nov 2024
फूलपुर में चल रही टक्कर
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने 2100 वोटों से लीड बनाई है. अब तक बीजेपी को 20 हजार 61 वोट मिले हैं, वहीं सपा के मुस्तफा सिद्दीकी को 17887 वोट मिले हैं.
- 11:12 AM • 23 Nov 2024
फूलपुर में कांटे की टक्कर
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी दस राउंड की काउंटिंग में करीब 1400 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां भाजपा को जबकि 24736 सपा को 23359 बोट मिले हैं.
- 10:46 AM • 23 Nov 2024
फुलपुर उपचुनाव रिजल्ट : सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के पीछे चल रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी सात राउंड की काउंटिंग में करीब दो हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां भाजपा को जबकि 17183 सपा को 15246 बोट मिले हैं.
- 10:24 AM • 23 Nov 2024
फूलपुर में कांटे की टक्कर
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के पीछे चल रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी तीसरे राउंड की काउंटिंग में करीब एक हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां भाजपा को 7495 जबकि सपा को 6342 बोट मिले हैं.
- 10:13 AM • 23 Nov 2024
फूलपुर में भाजपा आगे
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के पीछे चल रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी तीसरे राउंड की काउंटिंग में 600 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- 09:33 AM • 23 Nov 2024
फूलपुर से सपा ने बनाई बढ़त
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल पीछे चल रहे हैं. फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी पहले राउंड की काउंटिंग में 352 वोट से आगे चल रहे हैं.
- 09:12 AM • 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result : फूलपुर से सपा आगे
फूलपुर सीट पर एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल पीछे चल रहे हैं. फूलपुर मे अभी पहले राउंड की गिनती पूरी हुई है.
- 08:39 AM • 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result : फूलपुर में बीजेपी आगे
फूलपुर सीट से शुरुआती रुझान में बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. वहीं यहां से सपा पीछे चल रही है.
- 07:59 AM • 23 Nov 2024
Phulpur By-Election Result : पिछले चुनाव में ऐसा था रिजल्ट
2022 के चुनाव में भी सपा ने फूलपुर सीट से मुजतबा सिद्दीकी को चुनाव लड़ाया था. बीजेपी के प्रवीण पटेल ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी.
- 07:21 AM • 23 Nov 2024
कुछ देर में शुरू होगी मतगणना
मतगणना प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में होगी, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा के तहत ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. मतगणना के लिए कुल 103 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है और 32 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी.
- 12:13 AM • 23 Nov 2024
जातिगण सीमकरण जीत में बड़ी वजह
जातिगत समीकरण और ध्रुवीकरण पर निर्भर यह चुनाव बीजेपी, सपा या बसपा किसी के लिए भी आसान नहीं है. फूलपुर विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण भी महत्वपूर्ण हैं. यहां यादव मतदाता, दलित, मुस्लिम, और कुर्मी मतदाता इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
- 12:12 AM • 23 Nov 2024
फूलपुर में कांटे की टक्कर
फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. 20 नवंबर को हुए मतदान में 43.44 फ़ीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बीच माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT