कागज गिरने पर BJP के सांसद हंसे तो राहुल ने किया Flying Kiss? भड़क कर स्मृति ईरानी ये बोलीं
Rahul Gandhi News: संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार को लोकसभा में जोरदार भाषण देते हुए…
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi News: संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार को लोकसभा में जोरदार भाषण देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया. मगर इसके बाद राहुल फिर एक बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गए. दरअसल हुआ यूं कि अपना भाषण देने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे तब उस वक्त उनके कुछ कागज गिर गए. इनको उठाने के लिए वह नीचे झुके तो बीजेपी के सांसद हंसने लगे. इसके बाद राहुल गांधी ने कथित तौर पर फ्लाइंग किस दिया और निकल गए. इसी घटना को लेकर अब सत्ताधारी भाजपा राहुल पर हमलावर है. राहुल के रिएक्शन पर कई महिला सांसदों की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत की गई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे अभद्रता बताया है.
स्मृति ने राहुल के खिलाफ खोला मोर्चा
राहुल के कथित फ्लाइंग किस पर विवाद शुरू हो गया. संसद में भाषण के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, “जिनको आज मुझसे पहले (राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया.”
#WATCH जिनको आज मुझसे पहले(राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं… pic.twitter.com/VNAw0EwFbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
राहुल की हुई शिकायत
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी राहुल की कथित फ्लाइंग किस को लेकर उनके व्यवहार को अनुचित बताया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा कई अन्य महिला सांसदों ने भी शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. दरअसल, इस पत्र में राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. मालूम हो कि हस्ताक्षर करने वाली सभी महिला बीजेपी सांसद शिकायत करने स्पीकर के चैंबर में पहुंची थीं.
(हिमांशु मिश्रा और मौसमी सिंह के इनपुट्स के साथ.)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT