Sambhal Violence LIVE Updates: दिल्ली लौटे राहुल गांधी-प्रियंका, गाजीपुर बॉर्डर पर आज ये सब हुआ
Rahul Gandhi Sambhal New LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने संभल आ रहे हैं. इसको लेकर यूपी में हलचल तेज है.
ADVERTISEMENT
Sambhal News LIVE: उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बुधवार को रास्ते में दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर रोक दिया गया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता सुबह गाजीपुर सीमा पर पहुंचे, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और उन्हें संभल में प्रवेश करने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे. संभल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (निषेधाज्ञा) जिले में 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. इसके साथ ही, संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी उसे जिलाधिकारी ने बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है.
संभल की एक अदालत ने 19 नवंबर को शहर के कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित मुगल कालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया था और उसी दिन एक टीम ने वहां का सर्वेक्षण किया था. तभी से विवाद पैदा हो गया.
उसके बाद 24 नवंबर को दोबारा सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश उस याचिका पर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद स्थित है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था.
- 01:58 PM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: दिल्ली लौटे राहुल
गाजीपुर बॉर्डर से राहुल गांधी का काफिला दिल्ली लौट आया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता दिल्ली लौटे गए हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता को संभल जाने नहीं दिया गया. गाजीपुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया था.
- 12:38 PM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: राहुल गांधी की गाड़ियां वापस दिल्ली लौट रहीं
Rahul Gandhi News LIVE: राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि राहुल गांधी के काफिले में शामिल गाड़ियों को वापस दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा है. इसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद ली है. गाजियाबाद एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी खुद मौके पर हैं. राहुल गांधी के काफिले को वापिस लौटाये जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि अब राहुल गांधी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता संभल नहीं जा रहे हैं.
- 12:31 PM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: प्रियंका गांधी का आया बयान
Rahul Gandhi News LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें मिलना चाहिए. उन्हें (संभल) जाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी. बता दें कि अभी तक राहुल और प्रियंका समेत कई कांग्रेसी नेता गाजीपुर बॉर्डर पर हैं. वह सभी संभल जाना चाहते हैं. मगर प्रशासन उन्हें वहां जाने से रोक रहा है. सभी कांग्रेसी नेताओं को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया है.
- 12:16 PM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: संविधान की किताब दिखाकर राहुल ने लोगों को किया संबोधित
Rahul Gandhi News LIVE: ताजा अपडेट यह सामने आया है कि राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोके जाने पर उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर ही शोरगुल के बीच संविधान की किताब दिखाकर लोगों को संबोधित किया. हालांकि, राहुल ने इस मौके पर क्या कहा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
- 11:59 AM • 04 Dec 2024
Sambhal News LIVE: वे क्या छिपाना चाहते हैं: अखिलेश ने खड़े किए बड़े सवाल
Sambhal Violence News LIVE: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "प्रशासन ने भाजपा के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया... किसी भी पार्टी के नेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. वे क्या छिपाना चाहते हैं? प्रशासन की भाषा देखिए. क्या लोकतंत्र में अधिकारियों को इस तरह का व्यवहार और भाषा की अनुमति दी जा सकती है? पता नहीं वे 10 तारीख तक क्या-क्या छिपाएंगे और कितना दबाव बनाएंगे... उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में पुलिस सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है, न्याय दिलाने का नहीं."
- 11:55 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर लगे 'राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे
Rahul Gandhi News LIVE: ताजा अपडेट यह सामने आया है कि गाजीपुर सीमा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोक लिया गया है. इस बीच गाजीपुर सीमा पर लोगों ने 'राहुल गांधी मुर्दाबाद' के नारे लगाए हैं. दरअसल, पुलिस द्वारा राहुल गांधी को रोकने पर वहां जाम लग गया है. ऐसे में वहां जाम में फंसे लोगों ने ये नारे लगाए हैं.
- 11:46 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है: केशव मौर्य
Sambhal News LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, संभल मामले में राजनीति करने वालों का राजनीतिक उत्थान नहीं बल्कि राजनीतिक पतन होगा क्योंकि देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो चुका है, उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है... पहले समाजवादी पार्टी की ड्रामेबाजी चलती रही... अब कांग्रेस नेताओं और नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है, उन्हें लगता है कि अगर वे जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा. जैसे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में हार के घाव को भर नहीं पा रहे हैं, वैसे ही राहुल गांधी हरियाणा, महाराष्ट्र में हार के घाव को सह नहीं पा रहे हैं. इससे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है..."
- 11:45 AM • 04 Dec 2024
ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी को लेकर ये कहा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दुख की बात है कि राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, वे ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं. हम नेताओं से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी खराब न होने दें. उनके दौरे और अखबारों में बयानबाजी से माहौल खराब हो रहा है. हमारी प्रतिबद्धता उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है. जिस तरह से पाकिस्तान में निर्मित खोखे वहां मिले हैं, उसकी जांच की जा रही है। इसमें जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. निष्पक्ष जांच होगी..."
- 11:41 AM • 04 Dec 2024
Sambhal News LIVE: संभल हिंसा पर डिंपल यादव ने ये कहा
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर कहा, "कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी. वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा..."
- 11:38 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: राहुल गांधी पुलिस से ये बोले
Rahul Gandhi News LIVE: राहुल गांधी ने पुलिस से कहा कि वह हम लोगों में से 5 लोगों को संभल जाने दें. इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से अकेले संभल जाने की मांग की है. राहुल ने पुलिस से कहा है कि वह अपने साथ उनको संभल ले जाए. उन्होंने कहा, ले चलिए मुझे. मगर राहुल गांधी की इस मांग को लेकर अभी तक प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया है. फिलहाल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गाजीपुर बॉर्डर पर ही मौजूद हैं.
- 11:18 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi Sambhal Visit LIVE: राहुल और पुलिस अधिकारी कर रहे बात
Rahul Gandhi News LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोक लिया गया है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से कहा गया है कि 5 लोगों को संभल जाने दिया जाए. ACP कांग्रेस नेताओं से बात करने के लिए आए हैं. राहुल गांधी और एसीपी बात कर रहे हैं.
- 11:12 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर रुके राहुल-प्रियंका
Sambhal News LIVE: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य कांग्रेस नेता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रुके हुए हैं. वहां भारी पुलिसबल तैनात है. पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को रोक लिया है.
- 11:10 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi Sambhal Visit LIVE: राहुल गांधी को पुलिस ने रोका
Sambhal News LIVE: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल के लिए निकल चुके हैं. दोनों नेता गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात है. राहुल गांधी पैदल चल रहे हैं. पुलिस ने राहुल गांधी को रोक लिया है. पुलिस ने राहुल को बैरिकेड लगाकर रोका है.
- 10:51 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi Sambhal Visit LIVE: राहुल गांधी को पुलिस ने रोका
Sambhal News LIVE: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल के लिए निकल चुके हैं. दोनों नेता गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात है. राहुल गांधी पैदल चल रहे हैं. पुलिस ने राहुल गांधी को रोक लिया है. पुलिस ने राहुल को बैरिकेड लगाकर रोका है.
- 10:20 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: राहुल गांधी संभल के लिए निकले
Sambhal News LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल जाने के लिए अपने घर से निकल गए हैं. वह अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से संभल की तरफ जा रहे हैं. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा भी संभल जाने के लिए अपने आवास से निकल गईं हैं. गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा में पुलिस तैनात है. प्रशासन कांग्रेस नेताओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है.
- 09:45 AM • 04 Dec 2024
Sambhal News LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान
Sambhal Violence News LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी संभल जख्म पर मरहम लगाने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए वहां जाने की अनुमति नहीं दे रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा, जो जख्म प्रशासन ने दिए हैं, उसपर मरहम लगाने के लिए राहुल गांधी जाना चाहते हैं. मगर प्रशासन संभल जाने से रोक रहा है. आखिर प्रशासन क्या छुपाना चाह रहा है? जो वह हम लोगों को संभल जाने नहीं देना चाहता. कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रशासन ने जांच का भी मजाक बना दिया है. अब कहां जा रहा है कि पाकिस्तान कारतूस मिले हैं. आखिर 10 दिन बाद कहां से पाकिस्तानी कारतूस आ गए? ये पिछले 10 दिनों से कहां थे? संभल मामले में प्रशासन ने जांच का भी मजाक बना दिया है.
- 09:37 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi Sambhal Visit LIVE: राहुल को रोकने का ये है प्लान
Sambhal News LIVE: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल नहीं जाने दिया जाएगा. प्रशासन इसको लेकर पूरी तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि राहुल-प्रियंका को दिल्ली में ही रोक लिया जाएगा और वह यूपी की सीमा में भी नहीं जा पाएंगे. बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संभल यात्रा को देखते हुए नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ पुलिस भी अलर्ट पर है. जगह-जगह पुलिसबल तैनात है और नजर रखी जा रही है. छजरासी टोल प्लाजा से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक पुलिस तैनात है.
- 09:31 AM • 04 Dec 2024
Sambhal News LIVE: कांग्रेसी नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट
Sambhal Violence News LIVE: कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना का हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. माना जा रहा है कि वह राहुल गांधी के साथ संभल दौरे पर जाने वाली थीं. मगर उससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. आशंका है कि अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी हाउस अरेस्ट कर लिया जाएगा.
- 09:24 AM • 04 Dec 2024
Sambhal News LIVE: छजारसी टोल प्लाजा पर सुरक्षा तैनात
Rahul Gandhi News LIVE: हापुड के पास छजारसी टोल प्लाजा पर सुरक्षा तैनात की गई है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर ये सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी आज संभल दौरे पर संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने आ रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं को रोकने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.
- 09:18 AM • 04 Dec 2024
Rahul Gandhi News LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात यूपी पुलिस
Sambhal News LIVE: राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर काफी इंतजाम किया है. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस हर एक गाड़ी पर नजर रख रही है. पूरी सतर्कता के साथ प्रशासन नजर रख रहा है और एक्टिव बना हुआ है. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे हैं. वह सभी अपने नेता के आने का इंतजार कर रहे हैं. मगर पुलिस भी वहां मौजूद हैं. पुलिस का कहना है कि वह हर गाड़ी पर नजर रख रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT