संभल हिंसा को लेकर सपा ने किया बड़ा ऐलान, योगी सरकार से भी की ये मांग

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

UP News: संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा फैसला किया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से संभल हिंसा के दौरान मारे गए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया X से इसको लेकर पोस्ट किया गया है.

इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकर भी मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दे. बता दें कि पिछले 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़की थी. इस दौरान पुलिस पर खूब पथराव किया गया था और आगजनी की गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी तो कई पुलिसकर्मी भी गंभीर तौर से घायल हो गए थे. 

सपा ने ये कहा

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, ‘संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यूपी सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा प्रतिनिधि मंडल का संभल दौरा स्थगित

इसी बीच समाजवादी पार्टी ने अपने प्रतिनिधि मंडल का संभल दौरा भी स्थगित कर दिया है. बता दें कि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा के कई सांसद और विधायक मिलाकर 15 सदस्यों वाला प्रतिनिधि मंडल आज संभल जा रहा था. ये प्रतिनिधि मंडल संभल जाकर वहां मामले की जांच करता और एक रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को सौंपता. मगर आज सुबह से ही पुलिस-प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल सपा नेताओं को उनके अपने-अपने क्षेत्रों में ही रोके रखा. 

इसको लेकर मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा,  पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर संभल जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT