MP विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 22 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने 22 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. खबर में पढ़िए किस उम्मीदवार को कहां से टिकट मिला.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले सपा की तरफ से 9 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है. इनमें निवारी और छतरपुर की दो सीटें तथा दतिया और सीधी जिले की दो सीटें भी शामिल हैं.
बुधवार को सपा की तरफ से जारी 22 उम्मीदवारों की लिस्ट में मुरैना, टीकमगढ़, निवाडी, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सिंगरौली, कटनी, छिन्दवाड़ा, भोपाल, शाजापुर और रतलाम जिले के प्रत्याशी शामिल हैं.
सबलगढ़ विधानसभा से लाल सिंह राठौर, जौरा विधानसभा से रीना कुशवाहा, सुमावली विधानसभा से मंजू सोलंकी, दिमनी विधानसभा से रामनारायण सकवार, जतारा विधानसभा से आरआर बंसल, पृथ्वीपुर विधानसभा से शिवांगी सिंह, जवेरा विधानसभा से लखन लाल यादव, गुन्नौर विधानसभा से जीतेंद्र कुमार दहायत, चित्रकूट विधानसभा से संजय सिंह, मैहर विधानसभा से चंद्रप्रकाश पटेल, नागोद विधानसभा से रामशरण कुशवाहा, त्योंथर विधानसभा से त्रिनेत्र शुक्ला, देवतालाब विधानसभा से रामयज्ञ सोंधिया, गुढ़ विधानसभा से अमरेश पटेल, सिंगरौली विधानसभा से ओमप्रकाश सिंह, बडवारा से कुंती कौल, चौराई से विपिन वर्मा, नरेला से शमसुल हसन, भोपालमध्य से शमा तनवीर, हुजूर से राहुल मारण, शुजालपुर से बाबूलाल मालवीय और रतलाम शहर विधानसभा से आफरीन बी को सपा ने अपने उम्मीदवार बनाए हैं.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की द्वितीय सूची घोषित की जाती है। pic.twitter.com/ARa2L72AFN
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 18, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में अखिलेश ने 12 बड़े वादे किए हैं-
अखिलेश ने किए ये वादे
- पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एंव आदिवासियों (PDA) को उनका हक और सम्मान
- जातीय जनगणना
- आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी
- पिछड़ों के 27 फीसदी आरक्षण
- महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना
- महिलाओं के विरूद्ध अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पॉन्स सिस्टम
- मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप
- रिडायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन
- 300 यूनिट मुफ्त बिजली
- किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मुल्य
- युवाओं को रोजगार की गारांटी
- गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिये आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसम्बर को की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT