live blog active
लाइव

UP By-Election Results 2024 LIVE Updates: CM योगी बोले- कुंदरकी में सवा लाख वोटों से BJP जीती, सपा की जमानत जब्त

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo: X/@UPGovt)
UP CM Yogi Adityanath
social share
google news

UP UpChunav Results News LIVE: यूपी में विधानसभा की 9 सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सबके सामने हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने यहां 9 में से 7 सीटें जीती हैं. सपा के हिस्से में 2 सीटें गई हैं. यहां मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मुकाबला देखने को मिला. मालूम हो कि मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था. 

सनद रहे कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में  उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी.

यूपी उपचुनाव के पल-पल के अपडेट्स से रूबरू होने के लिए आप यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ बनें रह सकते हैं. 

 

  • 05:36 PM • 23 Nov 2024

    UP Upchunav Live: बीजेपी ने 7-2 से शानदार जीत दर्ज की, सपा ने बचा ली अखिलेश की सीट

    UP News: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव में जोरदार जीत दर्ज की और इसका श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया जा रहा है. क्योंकि पूरा कैंपेन सीएम योगी ने चलाया था. अब योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जहां वह बेहद खुश नजर आए. 9 सीटों में मीरापुर, कुंदरकी, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद और खैर सीट पर शानदार जीत दर्ज की. वहीं सपा ने सीसामऊ और करहल में जीत हासिल की. इस तरह से सपा को उपचुनाव के बाद प्रदेश में 2 और सीटों का नुकसान हो गया है.

  • 05:31 PM • 23 Nov 2024

    यह प्रचंड जनादेश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है: CM

    आदित्यनाथ ने कहा, "यह प्रचंड जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाता है. जनता का दृढ़ विश्वास है कि उनकी नीतियां और निर्णय राष्ट्र और समाज के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप हैं और इस चुनाव के माध्यम से इस विश्वास की पुष्टि हुई है।”

  • 05:30 PM • 23 Nov 2024

    नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ: सीएम योगी

    आदित्यनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो नौ विधानसभा सीट में से सात पर भाजपा गठबंधन विजयी हुआ है.” उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है। उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है. साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है.”

  • 04:20 PM • 23 Nov 2024

    जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को: सीएम योगी

    सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यूपी में 9 में से 7 सीट जीतने का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व जी जाता है. मैं पार्टी पदाघिकारी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. डबल इंजन की सरकार से लोग खुश हैं."

  • ADVERTISEMENT

  • 04:00 PM • 23 Nov 2024

    भाजपा दफ्तर पहुंचे CM योगी

    आपको बता दें उपचुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के शानदार प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनके साथ भाजपा यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पथक मौजूद हैं.  

  • 03:53 PM • 23 Nov 2024

    अखिलेश यादव का या पहला रिएक्शन

    यूपी उपचुनाव में 9 में से सिर्फ 2 सीट जीतने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!"

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:45 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election 2024 Result: डिंपल यादव ने कह दी बड़ी बात

    मेंप्रुइ सांसद डिंपल यादव ने कहा, "बहुत अच्छी बात है कि सपा करहल से जीती है, लेकिन प्रशासन का जो रवैया रहा है वह एक प्रश्न चिन्ह है. पूरे यूपी की 9 सीटों पर धांधली हुई है. परिणाम उस तरह नहीं दिखाई दिए हैं जिस तरह से हम चाहते थे. करहल में हम ज्यादा अंतर देख रहे थे. वोट प्रतिशत भी कम हुआ है. हमारी अगली जो भी बैठक होगी बूथ वाइज समीक्षा की जाएगी."
     

  • 03:21 PM • 23 Nov 2024

    Majhawan By-Election 2024 Result: मझवां में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने दर्ज की जीत

    Majhawan By-Election 2024 Result: मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने सपा उम्मीदवार ज्योति बिंद को 4936 वोटों से हराकर यह सीट अपने नाम कर ली है. बता दें कि यह सीट पहले निषाद पार्टी के पास थी. लेकिन डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थी. भाजपा ने इस उपचुनाव में सुचिस्मिता मौर्या पर भरोसा जताया, जो पहले भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 

  • 03:01 PM • 23 Nov 2024

    UP By-Election Results 2024 LIVE: क्या रहा फाइनल स्कोर?

    UP By-Election Results 2024 LIVE: आपको बता दें यूपी उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है. सपा और भाजपा के बीच इस बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिली. बता दें कि 7 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि सपा 2 सीटों पर ही जीत सकी है. इस चुनाव में बसपा के हाथ फिर शून्य लगा है. 

  • 02:56 PM • 23 Nov 2024

    सामने आया सीएम योगी का पहले रिएक्शन

    सीएम योगी ने X पर कहा, "उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे."

  • 02:31 PM • 23 Nov 2024

    मीरापुर में NDA की मिथलेश पाल विजयी

    मीरापुर विधानसभा सीट पर NDA की रालोद उम्मीदवार मिथलेश पाल ने जीत हासिल की है. मिथलेश पाल ने उपचुनाव करीब 30,426 वोटों से जीत लिया है.

  • 02:21 PM • 23 Nov 2024

    खैर में भाजपा ने दर्ज की बड़ी जीत

    खैर विधानसभा सीट को भाजपा ने जीत लिया है. यहां से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर ने 38,503 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है.

  • 02:00 PM • 23 Nov 2024

    खैर में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर की हुई जीत

    आपको बता दें कि खैर विधानसभा सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर की जीत हो गई है. यहां पर दूसरे नंबर पर सपा की चारु केन रहीं. 

  • 01:30 PM • 23 Nov 2024

    गाजियाबाद में मिली भाजपा को जीत

    आपको तजा अपडेट दे दें कि गाजियाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव शर्मा 70600 वोटो के बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं. 

  • 01:29 PM • 23 Nov 2024

    मझवां में कांटे की टक्कर जारी

    आपको बता दें कि 19वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 2977 मतों से आगे हो गई हैं. उन्हें 48049 वोट जबकि सपा की ज्योति बिंद को 45072 मत मिले हैं. 

  • 12:57 PM • 23 Nov 2024

    काउंटिंग के बीच केपी मौर्य का आया पहला रिएक्शन

    वोटों की गिनती के बीच केशव प्रसाद मौर्य का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने X पर कहा, "एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है."

     

  • 12:51 PM • 23 Nov 2024

    फूलपुर में हाथापाई की घटना पर डीएम ने ये कहा

    हाथापाई की घटना पर प्रयागराज निर्वाचन अधिकारी और डीएम ने बताया, 'बहुजन समाज पार्टी के इलेक्शन एजेंट अनूप सिंह हैं. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट दीपक पटेल से कहासुनी की और बाद में उनसे हाथापाई की. इसके बाद दीपक पटेल के भी कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की. मतगणना स्थल पर इस तरह का काम अक्षम्य है. इसपर हम बहुत तगड़ी विधिक कार्रवाई करेंगे. डीसीपी सिटी के नेतृत्व में टीम लगी है. काउंटिंग शुरू करा दी गई है. बसपा के इलेक्शन एजेंट यहां अभी हैं नहीं. दबिश पर टीम लगी है, जैसे ही गिरफ्तारी होगी कार्रवाई की जाएगी.'

  • 12:48 PM • 23 Nov 2024

    धर्मेंद्र यादव ने कहा- यूपी में सपा 5 सीटें जीतेगी

    आजमगढ़ से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव का बयान....

    • -करहल में मार्जिन लगातार बढ़ता ही रहेगा, लोग समर्थन दे चुके हैं, ऐतिहासिक जीत होगी. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को कम से कम 5 सीटें जीतेगी, इस तरह के रुझान आ रहे हैं, कानपुर सीसामउ, फूलपुर, कटहरी से आगे चल रही है.
    • -हम लोग तो 9 सीटें जीत जाते लेकिन पूरे देश ने तांडव देखा है, जब से लोकतंत्र शुरू हुआ है वोट पड़े हैं. ऐसा तांडव कभी नहीं हुआ है.
    • -कुंदरकी, मीरापुर में वोट नहीं डालने दिए गए, रिवाल्वर की नोक पर डराया जा रहा था पूरे देश ने देखा है, इस तरह से लोकतंत्र की हत्या हुई है.
    • -केशव प्रसाद मौर्य सिराथू में पहले कमल खिला ले, बाबा जी उनका कमल बुझा दें उससे बचें, यह ढ़पोल शंख लोग हैं इन्हें कोई नहीं पूछ रहा है.
    • -झारखंड में ऐतिहासिक रुझान आ रहे हैं और महाराष्ट्र में मुझे उम्मीद है कि सरकार बनेगी.
    • -अपर्णा यादव के नेता जी वाले बयान पर कहा कि वो उम्र में बहुत छोटी हैं, उनके लिए क्या कहें, श्रद्धेय नेता जी ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने में उनके बारे में इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता.
  • 12:40 PM • 23 Nov 2024

    भाजपा गठबंधन 7 और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे

    आपको सबसे बड़ी खबर यह दे दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन 7 सीटों पर जबकि 2 पर समाजवादी पार्टी आगे है. कटेहरी में पीछे चल रही भाजपा अब करीब 2000 वोटों से आगे हो गई है. 

  • 12:38 PM • 23 Nov 2024

    UP By-Election Results 2024 LIVE: फूलपुर में सपा-भाजपा में नोकझोंक

    आपका ताजा अपडेट बता दें कि प्रयागराज में काउंटिंग के दौरान सपा और भाजपा के बीच नोकझोंक की खबर सामने आई है. फिलहाल मौके पर डीएम और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. 

follow whatsapp

ADVERTISEMENT