UP Bypoll: वोटिंग से पहले जानिए BJP के नेतृत्व वाला NDA सपा से कितनी सीटों पर है मजबूत? 

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav and yogi adityanath
Akhilesh Yadav and yogi adityanath
social share
google news

UP Bypoll: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसपर सभी की नजरें हैं. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के भीतर NDA का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था. ऐसे में भाजपा और उसके सहयोगी आगामी उपचुनाव में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस बीच चाय की टपरी से लेकर कॉर्पोरेट ऑफिस तक यही चर्चा है कि आने वाले उपचुनावों में कौन जीतेगा? साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि जिन 9 सीटों पर चुनाव होगा उनमें भाजपा कितनी मजबूत है? तो आइए आपको खबर में आगे बताते हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव में NDA ने इन 9 सीटों में कहां-कहां जीत दर्ज की थी. 

किस सीट पर किसका था कब्जा?

खाली हुई सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.  करहल सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है, जबकि कटेहरी (अंबेडकर नगर) सीट पार्टी के लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुने जाने के कारण खाली हुई है.  

 

 

सपा नेता जिया उर रहमान बर्क की मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट उनके संभल से लोकसभा में चुने जाने के कारण खाली हुई है. राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने बिजनौर से लोकसभा में चुने जाने के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.   

भारतीय जनता पार्टी के विनोद कुमार बिंद ने भदोही से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट छोड़ दी है. भाजपा के अनूप सिंह उर्फ ​​अनूप प्रधान बाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा के प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.

 

 

मालूम हो कि उपचुनाव के लिए आगामी 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इस उपचुनाव के नतीजी 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT