live blog active
लाइव

UP By-Election 2024 LIVE Updates: अखिलेश की शिकायत पर मेगा एक्शन! वोटिंग के बीच यूपी में 7 अधिकारी सस्पेंड

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

UP Bypoll voting 2024 LIVE Updates: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था. आज यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. मालूम हो कि उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली चुनावी लड़ाई में कांग्रेस ने जहां उपचुनाव से खुद को बाहर रखा है और अपने सहयोगी दल समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्थन कर रही है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है. 

आज जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. 

उपचुनावों के नतीजों का उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विभिन्न राजनीतिक दलों को एक संदेश देगा. सपा जहां सदन में अपनी संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी, वहीं भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी. UP Bypoll LIVE Updates से रूबरू होने के लिए आप यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं.  
 

 

 

  • 02:33 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: अखिलेश बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा और...

    समाजवादी पार्टी चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सपा चीफ ने कहा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, इस चुनाव का परिणाम तो हमारे पक्ष में ही आएगा लेकिन कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा. अखिलेश यादव ने कुछ पुलिसकर्मियों के नाम भी लिए, जिनपर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप है. अखिलेश यादव का कहना है कि पुलिस सपा के वोटर्स को वोट डालने से रोक रही है. 

     

  • 02:18 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान

    वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा चीफ ने कहा, भाजपा चाहती है कि विपक्ष के लोग वोट न डालें, जहां भी पुलिस रोक रही है वहां बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी के वोट हैं.

     

  • 02:05 PM • 20 Nov 2024

    Sisamau Live Updates: BJP उम्मीदवार सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी

    सीसामऊ सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरेश अवस्थी ने गाड़ी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जैसे ही सुरेश अवस्थी गाड़ी में बैठे, तभी गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई. सुरेश अवस्थी ने बताया कि वह गाड़ी में बैठे थे. उन्हें पत्थर मारने की नियत से विपक्षी दल के लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी की. दो से तीन पत्थर मारे गए. फिलहाल घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा है.

  • 01:50 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LLIVE: पुलिस पर आरोप- चमनगंज इंस्पेक्टर ने पीटा तो मतदाता के निकला खून

    Sisamau Live Updates: वोटिंग के बीच में सीसामऊ थानाक्षेत्र के चमनगंज पुलिस इंस्पेकटर दिनेश प्रताप सिंह पर बड़ा आरोप लगा है. सपा ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में पुलिस इंस्पेक्टर चमनगंज दिनेश प्रताप सिंह ने मतदाता को लाठी से पीटा, पुलिस भाजपा का एजेंट बनकर कर रही काम. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     


     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:40 PM • 20 Nov 2024

    UP Upchunav Voting Live: दोपहर 1 बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

    UP Bylection live Update: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, गाजियाबाद में 20.90 %, सीसामऊ में 28.50%, मझवां में 31.68%, मीरापुर में 36.77%, खैर में 28.80%, फूलपुर में 26.67%, कुंदरकी में 41.01%, करहल में 32.29% और कटेहरी में 32.29% मतदान हुआ है. बता दें कि दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में मतदान हुआ है. 

  • 01:31 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE: सीसामऊ में कौन-कौन हुआ है सस्पेंड?

    Sisamau Latest Update: कानपुर के सीसामऊ में मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें वोट डालने से रोकते हुए  वापस भेजने का वीडीओ मिलने के बाद आयोग ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर को तत्काल निलंबित कर जांच और पूछताछ शुरू कर दी गई है. आयोग का स्पष्ट आदेश है कि पुलिस किसी भी किस्म से मतदाताओं की जांच या तस्दीक नहीं करेगी. ये अधिकार आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव टीम यानी मतदान पार्टी और उम्मीदवारों के एजेंट का है. लिहाजा पुलिस सिर्फ सुरक्षा और कानून व्यवस्था का ध्यान रखे.

    (इनपुट- संजय शर्मा)

  • ADVERTISEMENT

  • 01:30 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE Updates: अखिलेश के कॉल के बाद कानपुर में सस्पेंड हुए अधिकारी

    Sisamau Byelection Live Update: ताजा अपडेट यह सामने आया है कि चुनाव आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को  निष्पक्ष और सुचारू रूप  से सुनिश्चित करें. सभी  शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे कड़ी नजर रखें. यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो.

    (इनपुट- संजय शर्मा)

  • 01:17 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE: अखिलेश ने गिनाए पुलसि प्रशासन के अधिकारियों के नाम, लगाया ये आरोप

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "कुंदरकी थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार शेहरावत, एडीएम मुरादाबाद, कमिश्नर मुरादाबाद आन्जनेय सिंह, मीरापुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, इन्स्पेक्टर चमनगंज दिनेश सिंह बिष्ट, इन्स्पेक्टर कर्नलगंज, रमेश सिंह...मेरी अपील है कि ऐसे दोषी अधिकारी तुरंत हटाए जाएं."

  • 01:09 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election LIVE: सबकी नौकरी जाएगी: अखिलेश यादव

    Akhilesh Yadav Latest News: अखिलेश यादव ने आगे कहा, "सबकी नौकरी जाएगी, पीएफ, पेंशन भी जाएगी, समाज में इज्जत जाएगी. बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा. मुझे चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात की है. उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है. और सुनने में ये भी आ रहा है कि खासकर मीरापुर विधानसभा में मैं उन अधिकारियों की जानकारी करूंगा जिन्होंने आईडी कार्ड छीन लिया है."

  • 01:05 PM • 20 Nov 2024

    अखिलेश यादव ने पीसी कर कही ये बात

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने वोटिंग के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "ये हार रहे हैं, इसलिए वोट नहीं डालने दे रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की बात कही है. मीरापुर के कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं. जनता भी हरा रही है, अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं. इसलिए बीजेपी बेइमानी पर उतारु है. दिल्ली और डिप्टी दोनों ही इनके खिलाफ हैं. ये इसलिए हिले हैं क्योंकि इनका सिंहासन हिल रहा है. जो पुलिसवाले गड़बड़ी कर रहे हैं उनके नाम और पदनाम इकट्ठे कर रहे हैं. उनके सबूत बना रहे हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को फैसला इनके खिलाफ जाएगा." 

  • 12:58 PM • 20 Nov 2024

    सीसामऊ में धरने पर बैठे भाजपा नेता

    सीसामऊ से इस बीच एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में भाजपा नेता मनोज सिंह धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं. मनोज सिंह ने आरोप लगाया है कि एक ही आदमी कई-कई बार वोट देकर आ रहा है. वहीं, उनकी यह भी मांग है कि पुलिस सभी मतदाता का आईडी कार्ड जरूर चेक करे.

  • 12:50 PM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE Updates: कुंदरकी में पीठासीन अधिकारी खुद डाल रहे मतदाताओं के वोट?

    Kundarki Byelection Live Update: इस बीच सपा ने संगीन आरोप लगाते हुए X पर पोस्ट किया, "मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 41,42,43 पर पीठासीन अधिकारी और भाजपा के बूथ एजेंट स्वयं ही मतदाताओं का वोट डाल दे रहे है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 12:29 PM • 20 Nov 2024

    ByPolls Voting 2024 LIVE: कुंदरकी, मीरापुर के बाद अब कटेहरी में मुस्लिमों को नहीं डालने दिया जा रहा वोट?

    Katehari Byelection News: कुंदरकी और मीरापुर के बाद अब कटेहरी के मुस्लिम समाज ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. सपा ने X पर कहा, "अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस, मतदान हो रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 12:19 PM • 20 Nov 2024

    UP Byelection Live Update: करहल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बूथ कैप्चरिंग?

    UP Byelection Live Update: इस बीच समाजवादी पार्टी ने एक बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने X पर कहा, "मैनपुरी की करहल विधानसभा में निम्नलिखित बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग करके पोलिंग डंप किए जाने की सूचना. 1. मकरंदपुर - 242 2. चित्तरपुर - 274 3. औडेन्य पड़रिया - 255, 253 4. बिछिया - 252 5. नगला जुला - 254 संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."
     

     

  • 12:08 PM • 20 Nov 2024

    UP By Election 2024 LIVE: बीजेपी के लोग चुनाव को प्रभावित कर रहे: तेज प्रताप यादव

    Karhal Byelection Live Update: करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं और बाहर से आकर वोट डालने से रोक रहे हैं. नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखें तेज प्रताप यादव ने क्या-क्या कहा?

     

  • 11:48 AM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE Updates: जिन्हें वोट डालने से रोका गया, वो एक बार फिर से जाएं: अखिलेश यादव

    सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं. इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है. चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें. अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें. चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद. प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे. बेखौफ जाएं और अपना वोट जरूर डालकर आएं!"

     

  • 11:39 AM • 20 Nov 2024

    UP UpChunav Voting LIVE Updates: सुबह 11 बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

    UP Bylection live Update: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, गाजियाबाद में 12.87%, सीसामऊ में 15.91%, मझवां में  20.41%, मीरापुर में 26.18%, खैर में 19.18%, फूलपुर में 17.18%, कुंदरकी में 28.54%, करहल में 20.71% और कटेहरी में 24.28%
    मतदान हुआ है. 

  • 11:33 AM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE: चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है: धर्मेंद्र यादव

    आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. अगर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेगा तो उनके विश्वास पर संकट पैदा होगा... मेरी मतदाताओं से अपील है कि एक बार असफल हों तो दूसरी बार कोशिश करें... जब तक अपना मत ना डाल लें तब तक हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है..."

     

  • 11:26 AM • 20 Nov 2024

    UP UpChunav Voting LIVE Updates: 'हमारे वोटर्स को रुलाया जा रहा...' नसीम सोलंकी ने ये क्या कहा दिया?

    सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने यूपी Tak से बातचीत में कहा, "पुलिस को अधिकार नहीं है आईडी चेक करने का. हर इंसान को यह समस्या है कि पुलिस आईडी चेक कर ही है. हमें रुलाकर उनका जी नहीं भरा है, अब हमारे वोटर्स को रुलाया जा रहा है."

     

  • 11:17 AM • 20 Nov 2024

    UP By-Election 2024 LIVE Updates: वोटिंग के बीच सीसामऊ में प्रचार कर रहे भाजपा MLA?

    UP Byelection Update: समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, "कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में मतदान के दौरान वॉर्ड संख्या 15 में प्रचार कर रहे भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नियमों का सरेआम हो रहा उल्लंघन। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

follow whatsapp

ADVERTISEMENT