केशव मौर्य बोले- ‘अगर शिवपाल चुनावी चाचा नहीं होंगे तो उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलेगा’

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर जमकर हमला बोला है.

गौरतलब है कि मैनुपरी उपचुनाव के दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ आ गए हैं. शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है.

शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे केशव मौर्य ने कहा कि ‘मुझे कल कोई बता रहा था कि अखिलेश ने पिता से अध्यक्ष पद की कुर्सी छीनी थी, लेकिन अब वो अध्यक्ष पद की कुर्सी चाचा को देकर दोषमुक्त होना चाहते हैं. अगर चुनावी चाचा होंगे तो वह (शिवपाल) ठगे जाएंगे और अगर नहीं होंगे तो उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलेगा.’

डिप्टी सीएम ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में जो हुआ सो हुआ. मैनपुरी की जनता ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को श्रद्धांजलि देने के स्वरूप में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को चुनाव जिताया है. मगर 2024 और 2027 में उनके (शिवपाल-अखिलेश) लिए अब कोई शेष नहीं बचेगा.

प्रयागराज में जनवरी महीने में होने वाले माघ मेले को लेकर केशव मौर्य ने कहा कि जब कोरोना एकदम चरम सीमा पर था, तब भी माघ मेला को आयोजित किया गया था. इस बार भी माघ मेले में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जो भी व्यवस्थाएं करनी होंगी, वो की जाएंगी और मेले का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या अगर पठान फिल्म के विवादित अंश काटे नहीं गए तो यूपी में प्रदर्शित नहीं किए जाने की कोई बात है? इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी इस पर हमारे यहां कोई चर्चा तो नहीं हुई है. लेकिन कोई ऐसी फिल्म को फिल्मांकित करना, जिससे भावनाएं आहत हों तो ये कतई स्वीकार्य नहीं है.

निकाय चुनाव के लिए हम तैयार, मगर सपा की नीयत खराब, लगा रही अड़ंगा: केशव मौर्य

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT