बेटी अनुप्रिया पर भड़कीं मां कृष्णा पटेल, कहा- ‘लोगों की आंखों में धूल झोंक रही’

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत पर सियासत की जंग तेज हो गई है. एक तरफ सोनेलाल की बेटी पल्लवी पटेल एसपी गठबंधन की तरफ से सिराथु से चुनाव मैदान में हैं, तो उनके खिलाफ दूसरी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल NDA गठबंधन की तरफ से प्रचार कर रही हैं. वहीं सोने लाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल भी प्रतापगढ़ सदर सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी के साथ गठबंधन में पिछली बार प्रतापगढ़ सदर सीट से अपना दल का विधायक चुना गया था, लेकिन कृष्णा पटेल के इसी सीट से चुनाव लड़ने पर बेटी अनुप्रिया पटेल ने ये सीट छोड़ दी. लिहाजा इसके बाद यहां बीजेपी ने शहर के प्रमुख व्यवसायी राजेंद्र कुमार को कृष्णा पटेल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है.

कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया पटेल को लिया निशाने पर

वो कहते हैं न कि रिश्तों की तल्खी ऐसी है, जो जुबान पर आ जाती है. मां कृष्णा पटेल ने अपनी बेटी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि ‘अनुप्रिया पटेल ने मेरे लिए सीट नहीं छोड़ी है बल्कि ये अपना दल का ही प्रत्याशी है, जो बीजेपी के चुनाव चिह्न पर लड़ रहा है. वो लोगों की आंखों में धूल झोंक रही हैं.’

बता दें कि पटेल वोटों को हासिल करने की लड़ाई में इस बार कृष्णा पटेल अपना दावा मजबूत मानती हैं. कृष्णा पटेल के अनुसार, सोनेलाल पटेल को मानने वाले उनके साथ हैं, किसी और के साथ नहीं. ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में पटेल वोटरों की संख्या की वजह से ही पिछली बार अपना दल के साथ गठबंधन में बीजेपी को सफलता मिली थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अनुप्रिया का मातृत्व प्रेम जागा, कृष्णा पटेल के लिए छोड़ी सीट, अब BJP ने उतारा कैंडिडेट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT