यूपी निकाय चुनाव: आरक्षण ने खराब कर दिया दिग्गजों का खेल, कोई पत्नी तो कोई बहू को लड़वाएगा

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav 2022: नगर निकाय चुनाव को लेकर वॉर्डों की आरक्षण सूची जारी होने बाद चुनाव का समीकरण बदला गया है. सूची जारी होने के बाद दिग्गजों की गणित गड़बड़ा गई है. वहीं उनका खेल भी खराब हो गया है. लंबे वक्त से पार्षद बनने का सपना देख रहे दावेदार अब मायूस हो गए हैं. अब लोग अपनी पत्नी और बहू के माध्यम से निकाय चुनावों पर काबिज होने की जुगत बैठा रहे हैं.

इस नई आरक्षण सूची में कई सीटें महिला सीट कर दी गई हैं. इससे सपा के पार्षद ज्यादा चिंतित हैं. सपा के अतहर राजा लाडले की सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई है. अब वो यहां से अपनी बहू को चुनाव लड़वाएंगे. वहीं चकिया इलाके से सपा पार्षद रहे मोहम्मद आजम की सीट भी महिला के लिए रिजर्व हो गई है.

मौजूद वक्त में सपा के 24 पार्षद हैं. सपा नेताओं ने इसको साजिश करार दिया है. कांग्रेस नेता मुकुंद तिवारी मेहदौरी इलाके से पार्षद हैं. उनकी सीट भी महिला के लिए आरक्षित हो गई है. अब वो अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारेंगे. प्रीतम नगर सीट को भी महिला सीट कर दिया गया है. वहीं पुराना कटरा सीट को भी महिला सीट कर दिया गया है. पार्षद आनंद अग्रवाल भी अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतारेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शहरी सीमा का विस्तार किए जाने से इस बार 100 वॉर्डों में पार्षद पद का चुनाव होगा. 2017 में 80 वॉर्डों के लिए मतदान हुआ था. उस दौरान 11 लाख से अधिक मतदाता थे. अब 97 ग्राम सभा और एक नगर पंचायत को नगर निगम में शामिल किए जाने से वोटरों की संख्या 15 लाख से अधिक हो गई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT