यूपी उपचुनाव के नतीजों पर केशव प्रसाद मौर्य का पहला रिएक्शन, सिर्फ 2 लाइनों में कही बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
keshav prasad maurya
social share
google news

Uttar Pradesh by election result: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अबतक की वोटों की गिनती के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज कर ली है. बाकी की 8 सीटों में सपा एक और भाजपा व उसके सहयोगी 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. कुछेक सीटों पर करीबी मुकाबला चल रहा है. हालांकि लगभग तय दिख रही जीत के बाद बीजेपी खेमे से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. पहली बड़ी प्रतिक्रिया यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से देखने को मिली है. केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के नारे का जिक्र कर एक्स पोस्ट किया है. 

केशव  प्रसाद मौर्य ने सिर्फ दो लाइनें लिखी हैं. केशव ने लिखा है, 'एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.' आपको बता दें कि पूरे चुनाव के दौरान यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोगे की भी खूब चर्चा रही. इस नारे को लेकर कई बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी रिएक्शन लेने की कोशिशें हुईं. पिछले दिनों यह भी देखने को मिला है कि जब केशव मौर्य से सीएम योगी के नारे पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वो यहां तक कह बैठे कि सीएम कुछ बोलते हैं, तो आप मुझसे क्यों प्रतिक्रिया मांगते हैं? 

 

 

पिछले दिनों प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए केशव प्रसाद मौर्य ने नाराज स्वर में कहा था कि, ''माननीय मुख्यमंत्री कोई उद्बोधन करते हैं तो उस पर मुझसे टिप्पणी क्यों लेना चाहते हो?.. क्या आप मीडिया के मित्र आपस में हमें लड़ाना चाहते हो? माननीय मुख्यमंत्री जी जो भी बोलते हैं, अगर उस पर कोई सवाल है तो मुख्यमंत्री जी से करना चाहिए. हम सब मिलकर प्रदेश के लिए काम करते हैं.''

पिछले दिनों केशव मौर्य सीएम योगी के नारे से पल्ला झाड़ते भी नजर आए थे. मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद यूपी Tak से खास बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है. इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन नारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है 'सबका साथ सबका विकास'और "एक हैं तो सेफ हैं" यही नारा उनका नारा है. साफ तौर पर केशव मौर्य ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइन से अलग कर लिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT