विधानसभा में CM योगी बोले- 'चच्चा को गच्चा मिला', ये सुन शिवपाल ने दिया ऐसा जवाब कि सब हंस पड़े

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 CM Yogi & Shivpal Yadav News:
CM Yogi & Shivpal Yadav News:
social share
google news

CM Yogi & Shivpal Yadav News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. बता दें कि मंगलवार, 30 जुलाई को विधानसभा सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच तंजिया माहौल में वार-पलटवार का सिलसिला चला. दरअसल, हुआ यूं कि विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी से एक सवाल पूछा. इसपर सीएम योगी ने सबसे पहले माता प्रसाद पांडेय को यह जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और साथ ही शिवपाल यादव पर तंज कस दिया. 

सीएम योगी ने शिवपाल का बिना नाम लिए कहा, "आपके (माता प्रसाद पांडेय) चयन के लिए आपको बधाई देता हूं. ठीक है ये अलग विषय है कि आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया. चच्चा हमेशा ऐसे ही मार खाता है. उनकी नियति ही ऐसी है, क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है." 

 

 

फिर शिवपाल ने CM के वार का किया पलटवार

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के 'चचा को गच्चा' देने वाले बयान का शिवपाल यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "देखिए हमें गच्चा नहीं मिला है. पांडेय जी बहुत सीनियर हैं. मैं कहना चाहता हूं कि तीन वर्ष में आपके संपर्क में रहा, तो गच्चा तो आपने भी दिया...आप देख लेना 2027 में समाजवादी पार्टी फिर से आएगी. आपके जो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं वो आपको फिर गच्चा देंगे."

शिवपाल का इशारा कहां था?

सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यहां शिवपाल यादव ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य का जिक्र किया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा के भीतर उठापटक मची हुई है. पार्टी के विधायक सूबे में अफसरशाही हावी होने का आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए, तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान 'संगठन सरकार से बड़ा होता' ने सियासी हलचल तेज कर दी. मौर्य के इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ देखा गया. जब सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें सामने आ रही हैं, तो ऐसे में माना जा रहा है कि सम्भवता शिवपाल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर ही सीएम योगी पर ये तंज कसा है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT