योगी के मंत्री आशीष पटेल पर घूसखोरी का आरोप, बोले- PM मोदी आदेश करें तो दे देंगे इस्तीफा

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

यूपी के मंत्री आशीष पटेल (फाइल फोटो)
यूपी के मंत्री आशीष पटेल (फाइल फोटो)
social share
google news

Uttar Pradesh News : योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर उनके विभाग में घूसखोरी के आरोपों के जवाब में, मंत्री आशीष पटेल ने इसे अपनी राजनीतिक हत्या करने की साजिश करार दिया. अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे.

आशीष पटेल पर घूसखोरी का आरोप

रविवार देर रात 'X' (पूर्व ट्विटर) पर पटेल ने लिखा कि अनर्गल और तथ्यहीन आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग ने वंचित वर्गों के हितों की रक्षा की है. आशीष पटेल ने कहा, "सांच को कोई आंच नहीं होती," और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने आगे सुझाव दिया कि उनके अब तक के सभी निर्णयों की भी सीबीआई जांच कराई जाए. यह दिखाता है कि मंत्री अपने काम पर विश्वास रखते हैं और उनकी पारदर्शिता पर कोई भी सवालिया निशान नहीं लगा सकता.

पल्लवी पटेल ने खोला मोर्चा

दूसरी ओर, अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एआईसीटीई नियमों के तहत खुली भर्ती से ही नियुक्तियां होनी चाहिए थीं, जबकि विभाग ने पदोन्नति द्वारा लगभग 250 प्रवक्ताओं की भर्ती की. पल्लवी पटेल का दावा है कि हर कैंडिडेट से 25 लाख रुपए की घूस ली गई. इस विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT