सर्वे: अमेठी सीट पर आज चुनाव हुए तो राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में कौन जीतेगा?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासी दलों के बीच उठापटक शुरू हो गई है. ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि क्या चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करिश्मा कर फिर से सत्ता पर काबिज होगी या बड़ा उलटफेर करते हुए विपक्ष सत्ताधारी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा देगा. इस बीच India TV-CNX के ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में 80 लोकसभा सीटों वाले राज्‍य यूपी में भाजपा को अपने दम पर 70 और साथियों के साथ 73 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इस ओपिनियन पोल में चौंकाने वाली बात यह है कि अमेठी में अगर राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं तो वह यहां से चुनाव जीत सकते हैं.

आपको बता दें कि ओपिनियन पोल में कांग्रेस को यूपी में केवल दो सीटें मिलने की बात कही गई है. ये दोनों सीटें अवध क्षेत्र की हैं. इन्‍हीं में से एक अमेठी की है. मगर अमेठी की सीट कांग्रेस तभी जीत पाएगी जब यहां से राहुल गांधी चुनाव में खड़े होंगे.

CNX के डायरेक्टर भावेश झा ने कहा, “अमेठी में तफ फाइट है. स्मृति ईरानी यहां से हार सकती हैं. मैं यह दावा तो नहीं कर सकता है, लेकिन अभी की स्थिति तो यही है.”

क्या राहुल लड़ पाएंगे चुनाव?

गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा दी थी. इसके बाद 24 मार्च को लोकसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया था. ऐसे में अगर अदालत राहुल गांधी को दी गई सजा को स्थगित नहीं करती तो वह 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी में किसको % वोट मिलने की संभावना

उत्तर प्रदेश में भाजपा को 52 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना है. वहीं, सपा को 23 पर्सेंट, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 4 पर्सेंट वोट मिलने का ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT