रामचरितमानस विवाद के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के तेवर बरकरार, अब बोले- ‘अपनी बात नहीं…’
UP Political News: रामचरितमानस पर अपनी विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.…
ADVERTISEMENT
UP Political News: रामचरितमानस पर अपनी विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब अपने ताजा बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वह अपनी बात नहीं बदलेंगे और उसपर कायम रहेंगे.
सपा नेता ने रविवार को ट्वीट कर कहा,
“धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा, जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा.”
स्वामी प्रसाद मौर्य
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि मौर्य ने पिछले रविवार को रामचरितमानस मानस की एक चौपायी का जिक्र करते हुए इसे महिलाओं तथा पिछड़ों के प्रति अपमानजक करार दिया था और इस पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. उनके इस बयान पर खासा विवाद उत्पन्न हो गया था. संत समाज और हिंदूवादी संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था. इस मामले में मौर्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है.
आपको बता दें कि रामचरितमानस पर मौर्य की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “मैंने स्वामी प्रसाद मौर्य जी से कहा है कि वह जाति आधारित जनगणना के लिये अपने अभियान को तेजी से आगे बढ़ाएं.”
ADVERTISEMENT
रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से सदन में जवाब देंगे: स्वामी मौर्य
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT