पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुदा रहेंगी बेटी संघमित्रा मौर्य की राहें? इन तस्वीरों से निकलने लगे मायने

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) आए दिन भाजपा के खिलाफ बयान देते रहते हैं. उनके बयान सुर्खियों में बने रहते हैं और कई बार कुछ विवादों को भी जन्म दे देते हैं. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों ने बदायूं (Badaun News) से बीजेपी सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) की मुश्किलें भी बढ़ाती रहती हैं. कुछ मौके पर संघमित्रा ने अपने पिता के बयानों का समर्थन करते हुए भी देखा गया है. इन सबके बीच सोमवार को संघमित्रा मौर्य ने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिनके काफी मायने निकलने लगे हैं.

बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को भाजपा की एक बैठक की कुथ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीरों के साथ संघमित्रा ने लिखा कि, ‘सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पश्चिम, ब्रज, कानपुर – बुंदेलखंड की बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा और नितिन गडकरी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि सोमवार यानी 31 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) 25 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में एनडीए के 45 सांसद शामिल हुए थे. इस बैठक में संघमित्रा मौर्य भी शामिल हुईं.

इस बयान पर हुआ था बवाल

दरअसल, अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा था कि, ‘पिता जी ने रामचरितमानस को पढ़ा है. हालांकि मेरी इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने अगर एक चौपाई का उदाहरण दिया है तो शायद इसलिए क्योंकि वह लाइन स्वयं भगवान राम के चरित्र के विपरीत है. पिता जी ने उस लाइन को संदेह की दृष्टि से उद्धत करके स्पष्टीकरण मांगा तो हमें लगता है स्पष्टीकरण होना चाहिए.’

ADVERTISEMENT

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल हो जाने के बाद इस बात की भी चर्चा थी कि भाजपा संघमित्रा मौर्य से किनारा कर सकती है और अगले लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है. हांलाकि अभी संघमित्रा मौर्य भाजपा से सांसद हैं और उन्होंने पार्टी  हर गतिविधियों में शामिल होते देखा गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT