अमित शाह के आजमगढ़-कौशांबी दौरे को लेकर स्वामी मौर्य बोले- ‘चिंतित होने की कोई बात नहीं’

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर तीखा प्रहार किया. मौर्य ने कहा कि सपा निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी और इसके परिणाम पार्टी के पक्ष में आएंगे. उन्होंने कहा कि ‘देश और प्रदेश की सरकारों की महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर विफलताएं सामने आई हैं. केंद्र सरकार जीएसटी के माध्यम से व्यापारियों का भी शोषण कर रही है. किसानों पर सरकार डबल कहर बरपा रही है. एक ओर महंगाई है, तो वहीं दूसरी तरफ छुट्टा जानवर फसल बर्बाद कर रहे हैं. आज हर वर्ग बीजेपी की सरकार से परेशान है.’

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री के आजमगढ़ और कौशांबी में जनसभाएं और दलित सम्मेलन के सवाल पर मौर्य ने कहा, “हर पार्टी को राजनीतिक तैयारी करने का अधिकार है. समाजवादी पार्टी भी जनसभाएं कर रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लगातार दौरे कर रहे हैं. अगर अमित शाह जी भूले बिसरे यूपी में आ गए हैं तो उससे चिंतित होने की कोई बात नहीं है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के दलित सम्मेलन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है, “बीजेपी को दलित सम्मेलन से पहले यह जवाब देना होगा कि दलितों का क्या अपराध था कि उनका आरक्षण खत्म कर दिया गया. बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देकर सभी के विश्वास का गला घोंट दिया है. आदिवासी, दलित और पिछड़ा सभी लोग कमर कसकर बैठे हैं कि जिसने हमारा आरक्षण खत्म किया हम उसकी सरकार खत्म करेंगे.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1993 के एक नारे को दोहराए जाने पर कहा, “जब-जब दलित और आदिवासी एकजुट हुआ है बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ है. यही निकाय चुनाव और 2024 में भी होने जा रहा है. 2024 बीजेपी के विदाई का चुनाव होगा.” वहीं बीजेपी नेताओं के सभी 80 सीटों पर जीत के दावे को लेकर मौर्य ने कहा कि ‘अगर कोई नेता ऐसा कह रहा है तो वह सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात कर रहा है. चुनाव के नतीजे जनता ही तय करती है. अगर कोई सरकार ऐसी घोषणा करती है तो वह उसके नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं 2024 से पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है. इसलिए बीजेपी को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए. बीजेपी को मुद्दों पर राजनीति करनी चाहिए, क्योंकि आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था जैसी जो समस्याएं हैं. उस पर जनता को जवाब देना चाहिए. किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.”

वहीं, उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित पल्लवित किए जाने के आरोपों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘यह दुर्भाग्य है कि अभी तक आरोपियों को बीजेपी सरकार नहीं पकड़ पाई है. पुलिस और दूसरी जांच ऐजेन्सियां हवा में तीर चला रही हैं. यह सरकार की असफलता है. उमेश पाल जैसे जघन्य हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं हैं, यह सरकार के लिए विचार करने का सवाल है कि मशीनरी कहां पर फेल हो रही है.’

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT