अगले लोकसभा चुनाव की होड़ से बाहर है विपक्ष, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: अनुप्रिया पटेल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने विपक्ष को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की होड़ से बाहर बताते हुए सोमवार को दावा किया है कि नरेन्द्र मोदी अगले चुनाव के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.

अनुप्रिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”प्रधानमंत्री पद के लिये कोई वैकेंसी नहीं है. यह पद सिर्फ नरेन्द्र मोदी के लिये है। विपक्ष पहले ही 2024 की रेस से बाहर हो चुका है.”

उन्होंने एक सवाल पर कहा, ”हमारी पार्टी अपना दल-सोनेलाल ने भाजपा के साथ मिलकर चार चुनाव लड़े हैं और सभी में उसे अच्छे नतीजे मिले हैं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और विपक्ष होड़ से बाहर है. हम केन्द्र में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं.”

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव के लिये उनकी पार्टी अपने स्तर से तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अनुप्रिया ने कहा कि पिछड़े समुदाय को न्याय दिलाने के लिये अलग से एक मंत्रालय गठित किया जाना चाहिए.

राज्यमंत्री ने कहा कि न्यायालयों में मुकदमों का बेतहाशा भार है और अदालतों में न्यायाधीशों की कमी है. उन्होंने कहा ”न्यायिक सेवाओं में भर्ती के लिये एक अलग से परीक्षा आयोग गठित किया जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि अब देश के सभी जिलों को निर्यात हब बनाया जाएगा और ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के तहत उत्पादित चीजों को पूरी दुनिया के बाजारों में भेजा जा सकेगा.

ADVERTISEMENT

अनुप्रिया पटेल के पति आशीष बोले- ‘पल्लवी ने माता जी को कर रखा है हिप्नोटाइज’, दी ये सलाह

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT